उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी से गैंगरेप के दोनों दोषियों को आजीवन कारावास - justice for teenager in agra

चार साल पहले आगरा की किशोरी के साथ गैंगरेप के दोषियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

agra
गैंगरेप के दोषियों को आजीवन कारावास

By

Published : Jan 13, 2021, 10:40 PM IST

आगराःगैंगरेप कीपीड़िता नाबालिग बिटिया को चार साल बाद न्याय मिला है. गैंगरेप के दोनों दोषियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक शाहगंज थाना क्षेत्र में चार साल पहले आगरा की एक नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था.

जिला एवं सत्र न्यायालय आगरा

क्या है पूरा मामला
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी. इस बीच शाहगंज थाना क्षेत्र के ही रहने वाले दो दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. दरिंदों ने किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी. इस मामले में गैंगरेप के दोनों आरोपी रिंकू और नीरू साल 2016 से जेल में बंद थे.

दोषियों को आजीवन कारावास
एडीजे पास्को कुलदीप कुमार प्रथम ने तमाम साक्ष्यों और गवाह के आधार पर गैंगरेप के दोनों दोषियों रिंकू और नीरू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा दोनों दोषियों को 25-25 हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details