आगरा:ताजनगरी के एत्मादपुर थाना के मालखाना से लाइसेंसी बंदूक गायब (Licensed Gun Missing in Agra) होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. पीड़ित ने जब बुधवार को मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंदर सिंह से की, तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पुलिस थाने के 11 साल पुराने रिकार्ड को खंगाल रही है. जिसके आधार पर ही जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जाए.
थाने से बार-बार लौटाया गया
पूरा मामला एत्मादपुर के गांव बिहारीपुर का है. आलू किसान रामनिवास ने बताया कि, उसके पिता श्यामवीर सिंह पूर्व प्रधान थे. उन्होंने 14 जुलाई 2012 को चुनाव के समय अपनी लाइसेंसी बंदूक एत्मादपुर थाने में जमा कराई थी. इसके बाद पिता की तबियत खराब हो गई. उन्हें लकवा मार गया था. जिससे उनकी देखेरख में परिवार लग गया. ऐसे में परिवार बंदूक रखने की स्थिति में नहीं था. इसलिए एत्मादपुर थाना से बंदूक लेने नहीं गए. इसके बाद वह कई बार एत्मादपुर थाने बंदूक लेने गया, लेकिन उससे कहा गया कि जिसके नाम बंदूक का लाइसेंस है. उन्हें ही बंदूक दी जाएगी. इसलिए वह बार-बार वापस लौट आता था.
काट रहा हूं थाना के चक्कर
आलू किसान रामनिवास ने पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंदर सिंह को बताया कि 14 मार्च 2021 में उसके पिता श्यामवीर सिंह का निधन हो गया. इस पर उसने वारिस में अपना शस्त्र लाइसेंस बनवाया. 10 मई 2023 को उसका लाइसेंस बन गया. इसके बाद से ही वह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेने के लिए एत्मादपुर थाना के चक्कर काट रहा है. पहले तो उसे टहला दिया गया. लेकिन जब उसने प्रार्थना पत्र दिया तो थाने में किसी ने उसका प्रार्थना पत्र रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद से वह लगातार चक्कर लगा रहा है. पीड़ित ने बताया कि उसकी लाइसेंसी बंदूक मालखाने में नहीं मिल रही है.