उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: चंबल के बीहड़ में मिला तेंदुए का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बरेली - agra latest news

आगरा के थाना खेड़ा राठौरा के अंतर्गत एक गांव के पास तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा है. रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह पता चल सकेगी.

तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप
तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : May 14, 2020, 3:22 PM IST

आगरा:जिले के बाह क्षेत्र स्थित थाना खेड़ा राठौर के एक गांव के पास तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर वन विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. वन विभाग अधिकारियों ने आशंका जताई है कि तेंदुए का शिकार किया गया है. बरेली से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बरामद तेंदुए का शव
थाना खेड़ा राठौर स्थित सिमराई गांव के पास चंबल के बीहड़ में बुधवार को एक तेंदुए का शव मिला.‌ सूचना पर डीएफओ मनीष मित्तल, रेंजर आरके राठौर मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. तेंदुए की गर्दन पर धारदार हथियार और नुकीले वस्तु के निशान पाए गए. तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण ठीक से स्पष्ट हो पाएगा. मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी जोन (कानपुर) सुनील कुमार चौधरी का कहना है कि तेंदुए का शव मिलने पर जांच के आदेश दिए हैं. ऐसी आशंका है कि तेंदुए का शिकार किया गया है. बरेली से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वन कर्मियों ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details