उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लेखपाल करेंगे प्रोत्साहित - लेखपाल

आगरा में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है, लेकिन कोविड-19 के वैक्शीनेशन की रफ्तार कम है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्शीनेशन की दर बढ़ाने के लिए अब नई रणनीति बनाई गई है.

कोविड-19 वैक्सीनेशन
कोविड-19 वैक्सीनेशन

By

Published : Mar 14, 2021, 1:30 PM IST

आगरा: कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड-19 की वैक्सीन 60 साल से अधिक उम्र और 45 साल की उम्र से अधिक वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन, कोविड-19 के वैक्शीनेशन की रफ्तार कम है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्शीनेशन की दर बढ़ाने के लिए अब नई रणनीति बनाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशाओं को आगे किया गया है. आशाएं अब गांव-गांव जाकर लोगों को कोविड-19 के टीकाकरण के बारे में जागरूक करेंगीं.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक जिले में 24 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स, पुलिस, डिफेंस, रेलवे, नगर निगम और अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सहित बुजुर्ग भी शामिल हैं.

आशाएं और लेखपाल करेंगे प्रोत्साहित

सीएमओ डॉ. आरसी पांडे ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अब और तेजी लाने के लिए नई रणनीति बनाई है, जिसके तहत आशाओं को जिम्मेदारी दी है. आशाएं अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी. हर आशा अपने क्षेत्र से कम से कम 50 बुजुर्गों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी. इसके साथ ही नई रणनीति के तहत अब लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित और जागरूक करेंगे.


कोविड-19 की वैक्सीन ही संक्रमण से बचा सकती है. आगरा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मार्च-2021 का लक्ष्य 111540 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का है. इसलिए अब स्वास्थ्य विभाग नई रणनीति बनाकर के लोगों को जिम्मेदारी दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details