आगरा:निबोहरा क्षेत्र के बालकिशन कोल्ड स्टोर में रविवार की दोपहर अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. अमोनिया गैस के रिसाव के चलते कोल्ड स्टोर में मौजूद किसानों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. करीब 1 घंटे बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फिलहाल अमोनिया गैस के रिसाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
निबोहरा क्षेत्र के बालकिशन कोल्ड स्टोर में इस समय आलू के बीज की निकासी हो रही है. किसान भी कोल्ड स्टोर से आलू निकासी के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं रविवार की दोपहर को कोल्ड स्टोर में मौजूद कोल्ड स्टोर के कर्मचारियों और किसानों को अमोनिया गैस की दुर्गंध आने लगी. चंद मिनटों में पता चला कि कोल्ड स्टोर से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव हो गया है.