आगराःगंगाजल की पाइपलाइन में लीक होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पाइपलाइन में लीकेज से सड़क पर गड्ढा हो गया. इस कारण वहां से होकर गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं वाटर वर्क्स से क्षेत्रीय लोगों की पानी की आपूर्ति को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गंगाजल की पाइपलाइन में लीकेज ने बढ़ाई मुश्किलें. सीवर लाइन के लिए खुदाई के वक्त पाइपलाइन में लीकेज
दयालबाग में 600 एमएम की सीवर लाइन में लीकेज होने की वजह से क्षेत्र में कई जगह मरम्मत का कार्य चल रहा है. इसी दौरान बुधवार शाम को गंगाजल की 16 इंच की पाइपलाइन भी लीक हो गई. गंगाजल की 16 इंच पाइपलाइन लीक होने के चलते सड़क पर 20 फीट गहरा और 150 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया.
कंपनी की लापरवाही के चलते लोगों की बढ़ी मुश्किलें
दयालबाग में लंबे समय से ववाग कंपनी द्वारा सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है. इससे पहले क्षेत्र में सड़कें खोद कर गंगाजल की पाइपलाइन डालने का काम भी किया गया था. इसकी वजह से क्षेत्र में कहीं सीवर लाइन लीक हो रही है, तो कहीं गंगाजल की पाइपलाइन से पानी निकल रहा है. आलम यह है कि दयालबाग की दर्जनों सड़कें धसने लगी हैं और उनमें गड्ढे भी हो गए. गड्ढे होने की वजह से आएदिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.
कई बार हो चुके हैं हादसे
दयालबाग के ही अनुपमबाग की एक सड़क कुछ दिन पहले सीवर लाइन लीक होने की वजह से धंस गई थी. इससे वहां पर एक बड़ा गड्ढा हो गया था. उसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति भी बाइक समेत गिर गए थे. कुछ समय बाद उस गड्ढे को अस्थायी रूप से भर दिया गया, लेकिन वहां हालात अब भी जस के तस बने हुए हैं.
'कंपनी की खुदाई से हुए जगह-जगह गड्ढे'
क्षेत्रीय प्रधान उदयवीर चौधरी का कहना है कि जब से आगरा में बवाग कंपनी ने सीवर लाइन का काम संभाला है और दयालबाग में खुदाई करना शुरू किया है. उसके बाद से ही कंपनी की लापरवाही से तमाम सड़कें धंस चुकी हैं और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं.
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप
क्षेत्र के रहने वाले विजय चतुर्वेदी का कहना है करीब 3 महीने पहले लीकेज होने से सड़क धस गई थी. गंगाजल पाइप लाइन लीक होने की वजह से यह गड्ढा और गहरा हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोई भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी यहां पर मौका मुआयना करने भी नहीं आता.