उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगाजल की पाइपलाइन में लीकेज, हजारों लोग परेशान - improvement in ganga jal pipeline in agra

आगरा के दयालबाग में गंगाजल की पाइपलाइन लीक होने से सड़क पर चौड़ा गड्ढा हो गया है. पाइपलाइन लीक होने से हजारों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

pipeline leakage in agra
गंगाजल की पाइप लाइन में लीकेज

By

Published : Nov 19, 2020, 6:01 PM IST

आगराःगंगाजल की पाइपलाइन में लीक होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पाइपलाइन में लीकेज से सड़क पर गड्ढा हो गया. इस कारण वहां से होकर गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं वाटर वर्क्स से क्षेत्रीय लोगों की पानी की आपूर्ति को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गंगाजल की पाइपलाइन में लीकेज ने बढ़ाई मुश्किलें.

सीवर लाइन के लिए खुदाई के वक्त पाइपलाइन में लीकेज

दयालबाग में 600 एमएम की सीवर लाइन में लीकेज होने की वजह से क्षेत्र में कई जगह मरम्मत का कार्य चल रहा है. इसी दौरान बुधवार शाम को गंगाजल की 16 इंच की पाइपलाइन भी लीक हो गई. गंगाजल की 16 इंच पाइपलाइन लीक होने के चलते सड़क पर 20 फीट गहरा और 150 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया.

कंपनी की लापरवाही के चलते लोगों की बढ़ी मुश्किलें

दयालबाग में लंबे समय से ववाग कंपनी द्वारा सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है. इससे पहले क्षेत्र में सड़कें खोद कर गंगाजल की पाइपलाइन डालने का काम भी किया गया था. इसकी वजह से क्षेत्र में कहीं सीवर लाइन लीक हो रही है, तो कहीं गंगाजल की पाइपलाइन से पानी निकल रहा है. आलम यह है कि दयालबाग की दर्जनों सड़कें धसने लगी हैं और उनमें गड्ढे भी हो गए. गड्ढे होने की वजह से आएदिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.

कई बार हो चुके हैं हादसे
दयालबाग के ही अनुपमबाग की एक सड़क कुछ दिन पहले सीवर लाइन लीक होने की वजह से धंस गई थी. इससे वहां पर एक बड़ा गड्ढा हो गया था. उसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति भी बाइक समेत गिर गए थे. कुछ समय बाद उस गड्ढे को अस्थायी रूप से भर दिया गया, लेकिन वहां हालात अब भी जस के तस बने हुए हैं.

'कंपनी की खुदाई से हुए जगह-जगह गड्ढे'

क्षेत्रीय प्रधान उदयवीर चौधरी का कहना है कि जब से आगरा में बवाग कंपनी ने सीवर लाइन का काम संभाला है और दयालबाग में खुदाई करना शुरू किया है. उसके बाद से ही कंपनी की लापरवाही से तमाम सड़कें धंस चुकी हैं और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं.

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप

क्षेत्र के रहने वाले विजय चतुर्वेदी का कहना है करीब 3 महीने पहले लीकेज होने से सड़क धस गई थी. गंगाजल पाइप लाइन लीक होने की वजह से यह गड्ढा और गहरा हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोई भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी यहां पर मौका मुआयना करने भी नहीं आता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details