आगरा:लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क से जुड़ते ही शूटर प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला का रहन सहन बदल गया था. वह लग्जरी कार में चलता और दोस्तों पर खूब पैसे खर्च करता था. क्षेत्र में उसने 50 लाख रुपये का सट्टा लगने की बात फैला दी थी. जबकि, जेल गए प्रदीप शुक्ला ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास रितिक बॉक्सर के कहने पर जयपुर से पहले ग्वालियर में फोन करके रंगदारी मांगी थी. गैंग का खौफ पैदा करने के लिए फायरिंग की थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रदीप शुक्ला के संपर्क में बाह कस्बा में दर्जनों युवा हैं. सभी अब आगरा पुलिस की रडार पर हैं. शूटर प्रदीप शुक्ला और शूटर भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा से जुड़े युवाओं से बीहड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क खंगाला जा रहा है.
बता दें कि जयपुर पुलिस की सूचना पर आगरा कमिश्नरेट पुलिस और स्वाट टीम ने बीते सोमवार की देर रात जैतपुर थाना क्षेत्र से कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था. इसमें दो शूटर बीकानेर के थे. बाह थाना क्षेत्र के शूटर प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला और शूटर भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा भी दबोचा गया था. चारों 28 जनवरी 2023 को जयपुर में होटल जी क्लब और उसके मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने में शामिल थे. शूटरों ने होटल मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं मिलने पर फायरिंग की थी.
डीसीपी पूर्वी जोन (आगरा) सोमेंद्र मीणा ने बताया कि गिरफ्तार शूटर प्रदीप शुक्ला लंबे समय लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जुड़ा था. प्रारंभिक छानबीन और पूछताछ में पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ग्वालियर में एक कारोबारी से रंगदारी मांगी थी. गैंग के हैंडलर रितिक बॉक्सर के कहने पर अक्टूबर 2022 में बाह से प्रदीप शुक्ला ग्वालियर गया था और गोली चलाकर आया था. इस मामले में ग्वालियर के हजीरा थाना में मुकदमा दर्ज है. प्रदीप शुक्ला के संपर्क में नई उम्र के कितने युवक हैं? इनमें से कितने युवक उसने भटकाए हैं. इसलिए, प्रदीप शुक्ला और भूपेंद्र गुर्जर के साथ ही उनके संपर्क वाले लोगों की कुंडली बनाई जा रही है.
यूं प्रदीप का बाबा पड़ा नाम
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर प्रदीप शुक्ला मूलतः खेड़ा राठौर के गांव गौंसली का निवासी है. लेकिन, वह डिफेंस कॉलोनी बाह में रहता था. जबकि, पिता गांव में खेती करते हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आते ही प्रदीप शुक्ला ने अपनी दाढी बढ़ा ली और बाल बढ़ा लिए, जिससे उसका हुलिया बदल गया. इसलिए, लोग उसे बाबा कहने लगे. प्रदीप शुक्ला ने करीब ढाई महीने पहले इलाके में 50 लाख रुपये का सट्टा लगने की अफवाह फैलाई. फिर, 16 लाख रुपये की लग्जरी कार खरीदी. जिसे कुछ दिन बाद बेच दिया था. पुलिस को आशंका है कि ग्वालियर में जिस कारोबारी से रंगदारी मांगी गई थी. जिस पर प्रदीप शुक्ला ने फायरिंग की थी. उसमें मोटी रकम गैंग को मिली होगी. उसमें मिली रकम से ही प्रदीप शुक्ला ने कार खरीदी होगी.