आगरा:जिले में हाईकोर्ट खंडपीठ की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान दीवानी में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया था. इस घटना को आज 19 साल पूरे हो गए हैं. फिर भी आगरा को खंडपीठ नहीं मिली है. वहीं अधिवक्ताओं का संघर्ष जारी है. इसे लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने दीवानी में हड़ताल की. ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी को दिया गया. इसमें मांग की गई है कि 26 सितम्बर 2001 के दोषियों को सजा दी जाए और अधिवक्ताओं को न्याय दिलाएं.
ग्रेटर बार आगरा के अध्यक्ष महेश बघेल ने बताया कि 19 साल पहले अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को हड़ताल रखी गई. इसके साथ ही जिला प्रशासन को मांगों का ज्ञापन दिया गया है. ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के सचिव भारत सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की मांग पर 29 सितंबर 2020 से सिविल कोर्ट परिसर गेट 2 और 3 को पैदल चलने वाले लोगों के लिए खोला जाएगा. न्यायालय परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.