उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, बेटा अविराज व बेटी आराध्या ने दी मुखाग्नि - ताजगंज श्मशान घाट

तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए आगरा के सपूत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को ताजगंज श्मशान घाट पर अंतिम सलामी दी गई. शहीद के पार्थिव देह को बेटा अविराज और बेटी आराध्या के साथ ममेरे भाई पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने मुखाग्नि दी.

श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

By

Published : Dec 11, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 3:47 PM IST

आगरा :तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए ताजनगरी के सपूत शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को ताजगंज श्मशान घाट पर अंतिम सलामी दी गई. पहले परिवार के सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. फिर एयरफोर्स के अधिकारी, स्टाफ, पुलिस अधिकारी, राजनेता ने शहीद को उस पुष्प चक्र अर्पित किया. इसके बाद एयरफोर्स के जवानों की टोली ने सशस्त्र सलामी दी.

सलामी के बाद शहीद के पार्थिव देह को बेटा अविराज और बेटी आराध्या के साथ ममेरे भाई पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने मुखाग्नि दी. इस दौरान पत्नी कामिनी सिंह, मां सुशीला चौहान, पिता सुरेंद्र सिंह चौहान, बहनें, रिश्तेदार और परिचितों की आंख नम थीं. वीर सपूत शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को हजारों की संख्या में वोग श्रद्धाजलि देने आए पहुंचे.

तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए आगरा के सपूत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. पत्नी कामिनी सिंह, मां सुशीला चौहान, पिता सुरेंद्र सिंह चौहान, बहनें, रिश्तेदार और परिचितों की आंख से आंसू नहीं रुक रहे. वहीं, अंतिम दर्शन को आए हर शख्स की आंख में आंसू थे, चाहे वो सैन्य अधिकारी हों या फिर स्थानीय लोग. शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी कतारें लगी थीं.

इससे पहले शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज सुबह करीब 10.40 बजे आगरा पहुंचा. वहीं, आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल समेत वायुसेना व थल सेना के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

इसे भी पढ़ें - आगरा पहुंचा शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर, पढे़ं 10 बड़ी खबरें

बता दें कि बीते बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ अन्य सैन्य अधिकारियों का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. वहीं, क्रैश हुए हेलीकॉप्टर को विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान उड़ा रहे थे. इस हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और अन्य के साथ हेलीकॉप्टर की कमान संभाल रहे विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हो गए थे.

श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

इधर, शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को सांत्वना देने के लिए गुरुवार को सुबह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उनके घर पहुंचे थे. उसके बाद शुक्रवार को सीएम योगी भी शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान और परिजनों से मिलने के लिए आए थे और उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. इसके साथ ही परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 11, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details