आगराःविश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन गुरुवार को ताजमहल का दीदार करने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. सुबह से शाम तक ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की भीड़ लगी रही. एएसआई की ओर से ताजमहल परिसर में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी देखने का भी पर्यटकों में क्रेज रहा. एक ही जगह पर पर्यटकों को देशभर की विश्व धरोहर की जानकारी मिली. एएसआई की ओर से विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन देशभर के सभी स्मारकों को निशुल्क कर दिया. इसी वजह से कोरोना प्रोटोकॉल से ज्यादा पर्यटकों ने ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर पहुंचे.
विश्व धरोहर सप्ताह पर ताजमहल का दीदार करने उमड़ी पर्यटकों की भीड़ - ताजमहल में लगी छाया प्रदर्शनी
विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन ताजमहल का दीदार करने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. सुबह से शाम तक ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की भीड़ लगी रही. एक ही जगह पर पर्यटकों को देशभर की विश्व धरोहर की जानकारी मिली.
![विश्व धरोहर सप्ताह पर ताजमहल का दीदार करने उमड़ी पर्यटकों की भीड़ आगरा ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9598933-492-9598933-1605830091085.jpg)
आगरा ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक.
ताजमहल का दीदार करने उमड़ी पर्यटकों की भीड़.
भीड़ को संभालने के करनी पड़ी मशक्कत
ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ का रेला ऐसा उमड़ा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए भी एएसआई और सीआईएसफ के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. एएसआई आंकड़ों के मुताबिक ताजमहल में 5000 विजिटर्स को एंट्री देने की बात कही जा रही है. जबकि हकीकत में 5000 से ज्यादा पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया है. इसका अंदाजा ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर लगी भीड़ से लगाया जा सकता है.