उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: खेरागढ़ में चोरों का आतंक, रिटायर्ड शिक्षक के घर से लाखों के जेवरात चोरी - Lakhs stolen from retired teacher house

आगरा के खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए हजारों की नगदी के साथ लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए.

चोरी.
चोरी.

By

Published : Jun 24, 2022, 1:27 PM IST

आगरा:जनपद की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में इन दिनों चोरों का जमकर आतंक है. लगातार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. ताजा मामला नगला दूल्हे खां का है. जहां चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. लोहे के गेट पर लगे ताले और कुंडी को चटकाकर चोर घुस गए और कमरे में रखी हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

ताजा मामला बीती रात्रि नगला दूल्हे खां का है. जहां रिटायर्ड शिक्षक तारा सिंह परमार अपने परिवार के साथ सो गए. इस दौरान मैन गेट का अंदर से ताला लगा हुआ था. रात में चोर गेट को फलांगकर घुस गए और गेट की कुंडी और ताले को चटका दिया और बगल के कमरे में लगे ताले को चटकाकर घुस गए और उसमें रखे बक्से आदि सामान को खंगाल डाला. कमरे में रखी 45 हजार की नगदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने पर हाथ साफ कर गए. जहां चोर कमरे में रखे एक बक्शे को भी उठा ले गए जो थोड़ी दूर खेतों में पड़ा मिला. घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई.

रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी सुबह करीब 4 बजे मैन गेट खुला पाया. जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला. चोरी की घटना की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. पीड़ित के बेटे डॉ. अजय परमार ने बताया कि 2 साल के भीतर उनकी यहां चोरी की ये तीसरी घटना है. इसके पहले भी नगदी और गहने चोरी हुए हैं.

इसे भी पढे़ं-कासना मोबाइल शोरूम चोरी कांड का खुलासा, 15 लाख के मोबाइल के साथ चार शातिर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details