उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: मौत के बाद महिला सिपाही की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक महिला सिपाही की मौत हो गई. महिला सिपाही एक माह पहले अपनी ससुराल आगरा आई थी. वहीं मौत के बाद महिला सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

मौत के बाद रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
मौत के बाद रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 6, 2020, 9:05 PM IST

आगरा: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को एक महिला सिपाही की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि एक माह पहले ही महिला सिपाही छुट्टी लेकर ससुराल आई थी. पांच दिन पहले उसका प्रसव हुआ था. बुधवार को उसकी हालत बिगड़ी और शाम को उसकी मौत हो गई. मौत के बाद महिला सिपाही में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. महिला सिपाही का शव उसके घर के बाहर गाड़ी में रखा रहा, लेकिन कोई भी शव को हाथ लगाने को तैयार नहीं हुआ.

कानपुर के बिल्हौर थाना में तैनात महिला सिपाही का मैनपुरी में मायका है. वह प्रसव के लिए 5 अप्रैल को छुट्टी लेकर अपने ससुराल सिकंदरा आई. मृतक महिला सिपाही के भाई ने बताया कि उसकी बहन गर्भवती थी. दो मई को बहन की डिलीवरी हुई. डिलीवरी से पहले संक्रमण की जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट में देरी होने पर प्रसव करा दिया गया. हालांकि रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने मौत के बाद फोन कर बताया है कि उसकी बहन कोरोना से संक्रमित थी. महिला सिपाही कानपुर में तैनात थी, जो एक माह पहले अपनी ससुराल आगरा आई थी.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2891

ABOUT THE AUTHOR

...view details