उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : निर्माणाधीन दीवार से गिरकर मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - आगरा की खबर

आगरा में आटा फ्लोर मिल की निर्माणाधीन दीवार से गिरकर एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना में ही फ्लोर मिल में पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा.

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण.
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण.

By

Published : Jul 31, 2020, 2:37 PM IST

आगरा: आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के भागूपुर स्थित निर्माणाधीन आटा मिल की तीसरी मंजिल की दीवार से गिरने पर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में साथी कर्मचारी उपचार के लिए आगरा अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पाकर शुक्रवार को परिजन ग्रामीणों के साथ मिल पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे.


एत्मादपुर थाना क्षेत्र भागूपुर स्थित गोवर्धन एग्रो फ्लोर मिल में निर्माण कार्य चल रहा था. उसी वक्त बुधवार दोपहर करीब 2 बजे विनोद कुमार (47 वर्ष) काम करते वक्त तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद मुनीम ने उसे आगरा प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी देर रात मौत हो गई. मौत की सूचना पाकर परिजन फ्लोर मिल पर इकट्ठा हो गए, जिसे देख अन्य कर्मचारी भाग खड़े हुए.

सूचना पाकर ग्रामीण भी फ्लोर मिल पर एकत्रित होने लगे और मिल मालिक को मौके पर बुलाए जाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि फ्लोर मिल मालिक ने परिजनों को बिना जानकारी दिए ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया और तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details