आगरा:कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन से जनता की मदद करने के लिए समाजसेवियों की संख्या न के बराबर है. ऐसे मुश्किल समय में दिल्ली से पैदल आ रहे दो दो दिन से भूखे प्यासे मजदूर लोगों के लिए अब पुलिस भगवान का दूत बनकर सामने आई है. लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी और सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए पुलिस भूखे प्यासे लोगों के लिए अपनी जेब से और अन्य समाजसेवी स्रोतों से भोजन, पानी और खाने के सूखे सामान के साथ गरीबों का पेट भरने का काम भी पुलिस ही करती नजर आ रही है.
पुलिस गरीबों को मुहैया करा रही खाना
सोशल मीडिया में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के तमाम किस्से इस समय ट्रेंड कर रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस का सकारात्मक रूप भी ताजनगरी में देखने को मिल रहा है. गरीब बस्तियों से लेकर सड़क किनारे फुटपाथ पर रहने वाले भिखारी और दिल्ली से वापस लौट रहे मजदूरों को पुलिस खाना खिला रही है. पुलिस गरीबों को खाने पीने की चीजें मुहैया करा रही है.