आगराः थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चमरौआ में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने मजदूर युवक पर लाठी-डंडों और सरिया से जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान मजदूर युवक की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि शरीफ खान पुत्र नफीस खान (40) शुक्रवार देर शाम मजदूरी करके वापस घर लौट रहा था. तभी गांव के ही रास्ते पर पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाए बैठे नंद किशोर दुबे, कृष्णा, दिलीप और अनुज ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडे, सरिया और कुल्हाड़ी से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर राहगीरों को आता देख दबंग भाग गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित कर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया.
दो आरोपी गिरफ्तार
गंभीर हालत में चिकित्सकों ने युवक को हायर सेंटर आगरा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था, जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान घायल मजदूर युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.