आगरा : परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर बीएएमएस के छात्रों ने एत्मादपुर थाने पर जमकर हंगामा काटा और पुलिस तथा कॉलेज संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल हंगामा करने वाले छात्र एत्मादपुर के कुबेरपुर स्थित देव ग्रुप के केवी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के बीएएमएस के 2018-19 सत्र के छात्र हैं. 2 साल से इन छात्रों की परीक्षा नहीं कराई गई है. उन्हें बताया गया है कि किसी कारण से कॉलेज की मान्यता रद्द हो गई है, जिसके बाद से छात्रों ने अपनी फीस वापसी की मांग की.
छात्र कई बार कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन
छात्रों ने कॉलेज ट्रांसफर की मांग को लेकर भी कई बार हंगामा किया. अंतिम बार नेशनल हाईवे जाम करने के दौरान कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने तहरीर दी थी, जिस पर कार्रवाई के लिए आज कॉलेज के मालिक एस के त्यागी को थानाध्यक्ष एत्मादपुर ने थाने बुलाया. मामले की सूचना मिलते ही छात्र भी थाना पहुंच गए. पुलिस ने कुछ छात्रों को बातचीत के लिए अंदर आने की बात कही. इस पर सभी छात्रों के सामने बातचीत की मांग को लेकर छात्र अड़ गए. पुलिस ने छात्रों की इस मांग को मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. छात्रों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पुलिस और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. करीब 5 घंटे तक यह नारेबाजी चलती रही.
पुलिस के समझाने पर नहीं माने छात्र
पुलिस के समझाने पर भी छात्र मानने को तैयार नहीं थे. थानाध्यक्ष प्रेम निवास शर्मा ने छात्रों से अपनी मांग कागज पर लिखकर देने की बात कही. कुछ आश्वासन के साथ कॉलेज मालिक ने भी अपनी शर्तें रखीं जिसे मानने से छात्रों ने इनकार कर दिया.