आगरा: कोरोना वायरस ने जहां आम जनमानस को बुरी तरह प्रभावित किया है, वहीं इससे मौत के बाद परिवार के सदस्य मृतक के अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाते हैं. ऐसे में लगातार समाजिक संगठन इस विषम परिस्थितियों में लोगों के लिए सहारा बने हुए हैं. आगरा के ही एक सामाजिक संगठन क्षेत्र बजाजा कमेटी इन दिनों लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है.
इस कार्य में लगाईं 10 एम्बुलेंस
आपको बता दें कि क्षेत्र बजाजा कोरोना काल में शव को लाने, ले जाने से लेकर उनके अंतिम संस्कार को भी खुद ही कर रही है. अहम बात यह है कि संस्था के पास खुद की 25 एम्बुलेंस हैं, जिनमें से 10 एम्बुलेंस को कोरोना के उपयोग में लगाया गया है. जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए जो परिवार सक्षम हैं, उनसे लागत मूल्य का खर्चा लिया जा रहा है.
'विद्युत शवदाह गृह पर करते हैं अंतिम संस्कार'
कोरोना से मौत के बाद शव को परिवार के सदस्य खुद अंतिम संस्कार नहीं कर सकते हैं. ऐसे में विद्युत शवदाह गृह के माध्यम से कोरोना के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. क्षेत्र बजाजा कमेटी के अध्यक्ष सुनील विकल ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस परिस्थितियों में हम जितना हो सकता है लोगों के लिए प्रयासरत हैं, इसलिए विद्युत शवदाह गृह पर भी स्टाफ है, जो अंतिम संस्कार की प्रकिया को पूरा करता है.