आगरा:एसएन मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर की बेरहमी से परिचित सीनियर डॉक्टर ने हत्या की थी. हत्यारोपी कार से महिला डॉक्टर से मिलने जालौन से आगरा आया था. राजामंडी से आरोपी की कार का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. कार में बातचीत के दौरान दोनों में तकरार और विवाद में आरोपी ने महिला डॉक्टर की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद महिला डॉक्टर के सिर में चाकू से वार कर शव डौकी के बमरोली कटारा क्षेत्र में सुनसान इलाके में फेंक दिया गया. आरोपी ने शव को लकड़ियों से ढक दिया और कार से फरार हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
आगरा: डॉ. योगिता की हत्या का पूरा सच, सुनें एसएसपी की जुबानी - डॉ. योगिता हत्याकांड का सच
डॉ. योगिता हत्या मामले में आरोपी डॉ. विवेक तिवारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर घटना के खुलासे की जानकारी दी.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी डॉ. विवेक तिवारी कानपुर निवासी है. डॉ. विवेक तिवारी हाल में जालौन के उरई में मेडिकल ऑफिसर है. उसे बुधवार रात ही जालौन पुलिस की मदद से हिरासत में लिया गया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी डॉ. विवेक तिवारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
विवेक तिवारी ने पूछताछ में खुलासा किया, कि एसएन मेडिकल कॉलेज से एमएस की पढ़ाई कर रही डॉ. योगिता गौतम से 7 साल से फ्रेंडशिप थी. मंगलवार को डॉ. विवेक तिवारी आगरा कार से डॉ. योगिता गौतम से मिलने आया था. राजामंडी से डॉ. विवेक ने डॉ. योगिता को कार में बैठाकर ले गया. कार में दोनों बातचीत के दौरान तकरार हो गई. कहासुनी के बाद झगड़ा इतना बढ़ गया, कि गुस्से में विवेक ने गला दबाकर साथी डॉ. योगिता गौतम की हत्या कर दी. फिर चाकू से उसके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए और फिर शव को सुनसान जगह पर फेंकने के बाद उस पर लकड़ियां डाल दीं. यहां से फिर वह उरई चला गया.
बता दें कि, शिवपुरी भाग दो, नजबगढ़ (दिल्ली) की योगिता गौतम एसएन मेडिकल कॉलेज से पीजी (एमएस) कर रही थी. डॉ. योगिता गौतम एसएन मेडिकल कॉलेज के पास ही राजामंडी में राहुल गोयल के मकान में किराए पर रहती थी. वह कुछ दिनों से गायब थी, पुलिस की मानें तो योगिता की हत्या सिर कुचलकर की गई है. थाना डौकी के बमरौली कटारा में योगिता का शव पड़ा मिला था. योगिता के सिर और पेट पर भारी वजनदार लकड़ी रखी मिली थी.
एमएस कंप्लीट हुई
एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की महिला डॉक्टर योगिता गौतम का मंगलवार को एमएस का रिजल्ट निकला था, उनकी एमएस की पढ़ाई पूरी हो गई थी. दोपहर तीन बजे योगिता को आखिरी बार एसएन मेडिकल कॉलेज में देखा गया था, जिसके बाद से ही वो गायब हो गई थी. उसका मोबाइल भी ऑफ जा रहा था. डॉ. योगिता गौतम के भाई और परिजनों को धमकी मिली थी. इसलिए वे बुधवार को आगरा आ गए. डॉ योगिता गौतम का कहीं सुराग नहीं लगा तो बुधवार दोपहर में थाना एमएम गेट में अपहरण की तहरीर दी. योगिता के परिजनों ने डॉ. विवेक तिवारी पर बेटी योगिता के अपहरण का आरोप लगाया था. वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बुधवार शाम डॉ. योगिता गौतम के शव की शिनाख्त कर ली.
शादी से किया था इनकार
डॉ. योगिता गौतम के परिजनों का आरोप है कि, आरोपी डॉ. विवेक तिवारी काफी समय से बेटी योगिता गौतम पर शादी करने का दवाब बना रहा था. बेटी ने शादी से इनकार कर दिया था, जिसको लेकर आरोपी ने धमकी दी थी और उन्हें भी फोन किया था.
परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
आगरा पुलिस ने मृतका के परिजन की शिकायत पर पहले अपहरण का मुकदमा एमएम गेट थाना में दर्ज किया था. पुलिस ने महिला डॉक्टर की शिनाख्त होने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी चिकित्सक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जालौन पुलिस की मदद से उरई से हिरासत में लिया है.