किसान मेले में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी - Former cabinet minister
आगरा में रविवार को किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व केबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह भदावर ने शिरकत की. कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारिओं और कर्मचारियों ने सरकार की योजनाओं के बारे में सभी लोगों को जानकारी दी.
आगरा: जिले में कस्बा पिनाहट के ब्लॉक परिसर में कृषि मेले का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह भदावर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर यूपी सरकारी की उपलब्धियां गिनाई.
ब्लाक पिनाहट परिसर में रविवार को किसान मेले का आयोजन किया गया. भाजपा के पदाधिकारिओं और कर्मचारियों ने सरकार की योजनाओं के बारे में सभी लोगों को जानकारी दी. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही है. सरकार तमाम योजनाएं चला रही है, जिनकी लोगों को जानकारी नहीं है. ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उन योजनाओं को गांव के लोगों तक पहुंचाए और लोगो को उसका लाभ दिलवाए.