आगरा:जिले के कस्बा शमसाबाद की ज्योति वाटिका में बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा शमसाबाद के द्वारा किसान मेला एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों एवं डेयरी से संबंधित 49 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत पत्र अधिकारियों द्वारा वितरित किया गया.
किसान मेले का किया गया आयोजन
- जिले में बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा शमसाबाद के द्वारा किसान मेला एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया.
- यह किसान मेला कस्बा शमसाबाद की ज्योति वाटिका में आयोजित किया गया.
- किसान मेले में किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए.
- किसान मेले में बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा किसानों को ऋण वितरण संबंधी जानकारियां दी गई.
- कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकारी बैंक ऑफ बड़ौदा सतीश कुमार ने किया.
किसान मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक रवि गोयल और उप क्षेत्रीय प्रबंधक हर्ष वी यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम आयोजक कर्ता शाखा प्रबंधक अनुराग सिंह ने मुख्य अतिथियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया.