आगरा : जिले की पुलिस ने राजस्थान और एमपी पुलिस की मदद से अगवा पिता-पुत्र को सकुशल मुक्त करा लिया है. 15 दिन पहले आगरा से अगवा किए गए बाप-बेटे को कभी राजस्थान के धौलपुर तो कभी मध्य प्रदेश के मुरैना में छुपा कर रखा जा रहा था. साथ ही अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 60 लाख की फिरौती की मांग की थी.
आगरा : 15 दिन से अगवा परचून व्यापारी और उसके बेटे को पुलिस ने किया बरामद
जिले में 15 दिनों पहले अपहृत परचून व्यापारी और उसके बेटे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने इनके परिवार से 60 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. सोमवार को जगह बदलते समय दोनों पुलिस को देखकर कार से कूद गए और पुलिस के पास पहुंच गए.
पुलिस को देख कार से कूदकर भागे पिता-पुत्र
क्या है पूरा मामला?
- 20 अप्रैल रात 8 बजे परचून व्यापारी और उसके बेटे का अपहरण किया गया.
- आंख पर पट्टी बांधकर दोनों को बीहड़ों में छिपाते रहे.
- परिवार से पहले 60 लाख फिर 40 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई.
- रूपए न देने पर दोनों को जान से मार देने की धमकी दी गई.
- बेटे की आंखों पर पट्टी बांधकर पिता की पिटाई करते थे.
- पुलिस की दबिश बढ़ने पर खौफ में आए अपराधी.
- सोमवार को जगह बदलते समय पुलिस को देख कार से भागे पिता-पुत्र.
- राजस्थान और मध्य-प्रदेश की पुलिस के सहयोग से सफल हुआ ऑपरेशन.
व्यापारी और उसके बेटे ने जो विवरण दिया है, उसके आधार पर लोगों और जगहों को चिन्हित किया जा रहा है. हम अपहरणकर्ताओं की मदद करने वाले एक-एक शख्स को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. आगे उचित कार्रवाई की जाएगी.
- अमित पाठक, एसएसपी