आगरा: जनपद की खेरागढ़ तहसील चोरों का अड्डा बन चुकी है. चोरों और डकैतों ने इन दिनों यहां आतंक मचा रखा है. चोरी और डकैती की यहां 15 दिनों में चार बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से पुलिस ने कुछ नगदी समेत कई सामान बरामद किए है.
थाना बसई जगनेर क्षेत्र में रात्रि में पुलिस चेकिंग के दौरान एक अपाचे बाइक पर तीन लोग आ रहे थे. पुलिस की चेकिंग देखकर बाइक मोड़कर कर तीनों लोग भागने लगे. पुलिस ने शक होने पर उनका पीछा किया. जिसमें पुलिस ने एक को धर दबोचा. लेकिन रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर दो भागने में सफल रहे. पुलिस ने उसके पास से दो एलईडी टीवी, चार चांदी की पायल, 12 बिछुआ और करीब 3100 रुपये की नगदी बरामद की है.
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. उसने अपना नाम जितेंद्र पुत्र निर्भय सिंह गुर्जर निवासी सिंघानिया थाना गढ़ी बाजना, जिला भरतपुर राजस्थान बताया. उसने बताया कि चांदी की पायल और बिछुआ अप्रैल महीने में थाना सैंया के गांव नगला धनिया में चोरी की घटना में चुराए थे. जबकि दो एलईडी और तीन हजार एक सौ रुपये थाना बसई जगनेर क्षेत्र में अलग-अलग हुई तीन चोरी की घटना में बरामद किये. आरोपी के अनुसार चोरी में अन्य गहने भागे हुए चोरों के पास हैं.