आगरा: खेरागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक्सीडेंट हो गया. हादसे में भूमि विकास बैंक खेरागढ़ के चैयरमेन की मौत (land development bank kheragarh chairman died) हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह घटना सोमवार को कागरौल खेरागढ़ मार्ग पर स्थित चीतगांव के पास की है. गिर्राज सिंह चाहर (72) पुत्र रामजीलाल चाहर नगला के निवासी थे. वह शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर खेरागढ़ बाइक से लौट रहे थे. तभी रास्ते में एक नीलगाय ने दौड़ती हुई आई और उनकी बाइक से टकरा गई. नीलगाय की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे बाइक से उछलकर काफी दूर गिरे. इससे उनका हेलमेट भी निकल कर दूर गिर गया. गिर्राज सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें आगरा अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद गिर्राज सिंह को मृत घोषित कर दिया.