आगरा: खेरागढ़ कस्बे में फाल्गुन महोत्सव के चलते खाटू श्याम जी की निशान शोभा यात्रा निकाली गई. निशान शोभा यात्रा का कस्बे के लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. रविवार को सुबह दस बजे से यात्रा कस्बे के अग्रवाल भवन से बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई. युवाओं की तरफ से इस शोभा यात्रा की शुरुआत खाटू श्याम की आरती उतारकर की गई.
शोभायात्रा में कस्बे के सैकड़ों युवा शामिल हुए जो हाथों में झंडे लेकर खाटू श्याम के जयघोष के साथ चलते रहे. निशान शोभा यात्रा का कस्बे के लोगों ने जगह-जगह स्वागत-सत्कार किया. शोभा यात्रा में सालासर बालाजी की झांकी भी रही, जो आकर्षण का केंद्र रही. बैंड-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, जिसका समापन अग्रवाल भवन पर हुआ.