उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस एक माह तक पटरी पर नहीं दौड़ेगी - North Central Railway agra

उत्तर मध्य रेलवे की ओर से आगरा मंडल में लिया गया एक माह का यह मेगा ब्लॉक है. रेलवे इस ब्लॉक में कोसीकलां स्टेशन से छाता तक फोरलेन का काम करेगा. रेलवे कोसीकलां स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी करेगा.

खजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस एक माह तक नहीं चलेगी
खजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस एक माह तक नहीं चलेगी

By

Published : Nov 23, 2020, 10:20 AM IST

आगरा: खजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस एक माह तक नहीं चलेगी. इसकी वजह उत्तर मध्य रेलवे की ओर से आगरा मंडल में लिया गया एक माह का मेगा ब्लॉक है. रेलवे इस ब्लॉक में कोसीकलां स्टेशन से छाता तक फोरलेन का काम करेगा. रेलवे कोसीकलां स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी करेगा.

इसके चलते तीन ट्रेन पूर्णत: निरस्त की गई हैं. 12 से ज्यादा ट्रेनों के रूट को बदल दिए गए हैं. अब यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से वाया गाजियाबाद-मितावली होकर आगरा कैंट से गुजरेंगी. वहीं 24 से ज्यादा ऐसी ट्रेनें हैं, जिनको आगरा कैंट पहुंचने में 25 से 40 मिनट का अधिक समय लगेगा. कोहरे के सीजन में लाखों रेल यात्रियों को एक महीने तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

देखें रिपोर्ट



एनसीआर के आगरा रेल मंडल पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक कोसीकलां स्टेशन से छाता तक फोरलेन का काम होगा. इस दौरान रेलवे यार्ड रीमॉडलिंग का काम भी करेगा. इसके चलते एक महीने तक कोसीकलां स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा, इसलिए एक महीने का ब्लॉक किया गया है. कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित करके वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट और वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद किया गया है. वहीं तमाम ट्रेनें इस ब्लॉक के चलते अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचेगी.



यह ट्रेनें हुई निरस्त


-01841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस.
-01842 कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस.
-02919 डॉ.अंबेडकरनगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस.



इन ट्रेनों का बदला मार्ग

- 02618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होकर.
-0762 हजरत निजामुद्दीन-रेनीगुंटा वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होकर.
- 02026 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होकर.
-02626 नई दिल्ली त्रिवेंद्रम केरल एक्सप्रेस वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होकर.
-00764 अमृतसर-हैदराबाद एक्सप्रेसवाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होकर.
-02780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होकर.
- 06527 बंगलुरू-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होकर.
-02025 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होकर.
-02617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होकर.
-02625 त्रिवेंद्रम - नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होकर.

40 मिनट देरी से पहुंचेगी यह ट्रेनें

- 07379 वास्कोडिगामा- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
-02181 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस .
-02615 चैन्नई -नई दिल्ली एक्सप्रेस.
-027790 वास्कोडिगामा- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
-02691 बंगलुरू-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
-02805 विशाखापत्तनम- नई दिल्ली एक्सप्रेस.
-02155 हबीबगंज- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
-02723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
-02285 सिकंदराबाद- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
-02269 चैन्नई -हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
-2433 चैन्नई -नई दिल्ली एक्सप्रेस.
-02441 बिलासपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
-02715 नांदेड़- अमृतसर एक्सप्रेस .
-06523 यशवंतपुर - हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
-00621 बंगलुरू -हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
-02283 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
( यह एक्सप्रेस 26 नवंबर से 28 दिसंबर तक देरी से चलेंगी).

बढेंगी यात्रियों की दिक्कतें
कोहरे से पहले ही ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होता है. अब रेलवे के एक माह के मेगा ब्लॉक से लाखों रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी. पहले से ही कोरोना संक्रमण के चलते कम ट्रेनें ही रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details