उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महबूबा मुफ्ती का घाटी में कोई आधार नहीं: कविंद्र गुप्ता - पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की 100 कंपनियां बढ़ाए जाने को लेकर किए गए ट्वीट से राजनीति गर्मा गई है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने कहा कि उनका घाटी में कोई आधार ही नहीं है. आतंकवाद मुक्त कश्मीर करने के लिए गृह मंत्रालय का उठाया गया कदम सराहनीय है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता

By

Published : Jul 27, 2019, 11:31 PM IST

आगरा:केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, जिससे राजनीति गर्मा गई है. शनिवार को आगरा आए जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि महबूबा मुफ्ती आतंकवादियों का समर्थन करती हैं और हमेशा सेना के खिलाफ बोलती हैं.

कविंद्र गुप्ता ने महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना.

ईटीवी भारत से बातचीत में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने कहा कि महबूबा मुफ्ती बुरहानवानी और जाकिर मूसा के हक में बात करती हैं. घाटी में महबूबा मुफ्ती का आधार नहीं है. इस समय सुरक्षा बलों की कंपनियां बढ़ाना बहुत जरूरी है. बीते सालों की बात करें तो घाटी में पत्थरबाजी की घटनाएं भी रुकी हैं और आतंकवादियों पर भी अंकुश लगा है.

घाटी में रुकी है पत्थरबाजी की घटना

इस समय सुरक्षा बलों की कंपनियां बढ़ाना बहुत जरूरी है. बीते सालों की बात करें तो घाटी में पत्थरबाजी की घटनाएं भी रुकी हैं और आतंकवादियों पर भी अंकुश लगा है. केंद्र सरकार और केन्द्रीय गृह मंत्रालय का यह सराहनीय कदम है. जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर आतंक मुक्त किया जाए.

महबूबा मुफ्ती घाटी में जो बोलती हैं, उससे बर्बादी आती है

कविंद्र गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जाकिर मूसा और बुरहानवानी की बात करती हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उनको एक भी सीट नहीं मिली है. इसके साथ ही उनकी पार्टी के आधे से ज्यादा विधायक पार्टी छोड़कर चले गए हैं. इस कारण घाटी में महबूबा मुफ्ती का कोई आधार नहीं है. वे जो बोलती हैं, उससे घाटी में बर्बादी ही होती है. उसका कोई पॉजिटिव मैसेज नहीं जाता है.

आने वाले दिनों में आतंक मुक्त होगा कश्मीर

गृह मंत्रालय अपने आप में सक्षम है और वह मंत्रालय जो काम कर रहा है, उसकी हम सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत विरोधी ताकतें थी. चाहे वह जमात-ए-इस्लामी हो या जेकेएलएफ हो या हुर्रियत के लोग उन पर एक्शन लिया गया. आने वाले दिनों में आतंक मुक्त जम्मू-कश्मीर हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details