उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिव की आराधना में लीन कांवड़िए को वाहन ने मारी टक्कर, मौत - Village Siktra in Etmadpur

आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी भंडार से कावड़ लेकर गुजर रहे एक कावड़िए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

By

Published : Mar 1, 2022, 4:58 PM IST

आगरा: एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी भंडार से कावड़ लेकर गुजर रहे एक कावड़िए की वाहन की टक्कर से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

गांव सिकतरा निवासी संजय अपने साथी सुशील के साथ कासगंज से कावड़ लेकर आ रहा था. मंगलवार अलसुबह करीब 6:00 बजे अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे संजय को रौंद दिया. घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल संजय को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- आगरा में कांवड़ चढ़ाने को लेकर विवाद, 3 घंटे के बाद पुलिस की मौजूदगी में चढ़ी कांवड़

वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साथ ही परिजनों को मामले की जानकारी दी. मृतक संजय के पिता छत्रपाल ने बताया कि संजय की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी. इससे उसकी दो संतान भी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details