उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत : कासगंज पुलिस ने शुरू की जांच - आगरा में सफाईकर्मी की मौत

आगरा जनपद में 19 अक्टूबर 2021 की रात को पुलिस की हिरासत में चोरी के आरोपी अरुण की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच करने के लिए कासगंज जिले से 5 सदस्यीय टीम सोमवार को आगरा पहुंची.

पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत
पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत

By

Published : Oct 25, 2021, 8:52 PM IST

आगरा :ताजनगरी में जगदीशपुरा थाने के मालखाना से 25 लाख रुपये की चोरी और पुलिस हिरासत में आरोपी सफाईकर्मी अरुण की मौत की जांच कासगंज पुलिस ने शुरू कर दी है. आगरा जिले के तत्कालीन एसएसपी मुनिराज जी के प्रार्थना पत्र पर एडीजी आगरा राजीव कृष्ण ने मामले की जांच अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार को भेजी थी. अलीगढ़ रेंज डीआईजी ने मामले की जांच कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे को सौंपी.

इस मामले की जांच-पड़ताल करने के लिए सोमवार की शाम को कासगंज से 5 सदस्यीय पुलिस की टीम आगरा पहुंची. पुलिस टीम ने पहले जगदीशपुरा थाने में आमद कराई, इसके बाद अपनी छानबीन शुरू की. कासगंज पुलिस की टीम ने जगदीशपुरा थाने से दस्तावेज लेने के साथ ही मृतक सफाई कर्मचारी अरुण के परिजनों के बयान भी दर्ज किए.

बता दें कि, एडीजी आगरा राजीव कृष्ण के आदेश पर कासगंज जिले की ढोलना थाना के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश 5 सदस्यीय पुलिस टीम के साथ सोमवार शाम करीब 4.00 बजे आगरा पहुंचे. उन्होंने जगदीशपुरा थाने में अपनी टीम की आमद कराई, इसके बाद जगदीशपुरा थाने के मालखाना से हुई चोरी और हिरासत में सफाई कर्मचारी अरुण की मौत के प्रकरण से संबंधित दस्तावेज लिए. इसके बाद पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश ने जांच शुरू की.

जगदीशपुरा थाना में प्रारंभिक छानबीन के बाद निरीक्षक ओमप्रकाश और उनकी टीम लोहामंडी में गोकुलपुरा नाला स्थित मृतक सफाई कर्मचारी अरुण के घर पहुंची. जहां पुलिस टीम ने अरुण के भाई सोनू, रिंकू और बंटी से पूछताछ की. जिसमें यह पूछा कि, अरुण के साथ परिवार के कितने सदस्यों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, उन्हें कब छोड़ा गया था. हिरासत में पुलिस का बर्ताव कैसा रहा. पूछताछ में पता चला कि सोनू, बंटी और रिंकू की मां को छोड़कर परिवार के पुरुष और महिलाओं को हिरासत में लिया गया था.

जगदीशपुर थाने के मालखाने में बंद है करोड़ो का माल
बता दें कि, अक्टूबर-2020 में जगदीशपुरा थाना के हेड मोहर्रिर पुरुषोत्तम की मृत्यु होने पर मालखाना के 4 कमरे सील किए गए थे. इसके बाद मार्च-2021 में नए हेड मोहर्रिर प्रतापभान ने चार्ज लिया था. लेकिन अभी मालखाने के चारों कमरों पर सील लगी है. बीते दिनों जगदीशपुरा थाना के मालखाने में चोरी पिछले दरवाजा से सेंध लगाकर की गई थी. मालखाने के पिछले दरवाजे के पास सीसीटीवी नहीं है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मालखाना के बंद चारों कमरों में रखे बक्सा और अलमारियों में सोना, चांदी और नगदी समेत करोंडों का माल रखा हुआ है. कमरों मे लगभग 17 बाॅक्स हैं, जिनमें सोना, चांदी और नगदी रखी है.

यह था मामला

बता दें किए 16 अक्टूबर 2021 की रात जगदीशपुरा थाना परिसर में पिछला दरवाजा और खिड़की तोड़कर मालखाना में सेंध लगाई गई थी. मालखाना से 25 लाख रुपये की चोरी हुई थी. जिसकी जानकारी 17 अक्टूबर की सुबह हुई थी. जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और पुलिस ने छानबीन की. जिसमें सफाई कर्मचारी अरुण की तलाश हुई. 19 अक्टूबर 2021 को पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी अरुण को दबोच लिया. उससे पूछताछ की. पुलिस ने अरुण की निशानदेही पर उसके घर से 15 लाख रुपये बरामद करने का दावा किया. लेकिन, उसी रात पुलिस हिरासत में अरुण की मौत हो गई.

इसे पढ़ें- गृह मंत्री की मौजूदगी में आतंकियों का दुस्साहस, पुलिस पर फेंका ग्रेनेड, सर्च ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details