उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करणवीर बोहरा ने बताईं 'हमें तुमसे प्यार कितना' से जुड़ी अनकही बातें - film hame tumse pyar kitan

फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा आगरा पहुंचे. उनकी बड़े पर्दे की पहली फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' के साथ आ रहे हैं. इस फिल्म से संबंधित कई पहलुओं पर उन्होंने बातचीत की.

फिल्म के प्रमोशन के लिए करणवीर बोहरा पंहुचे आगरा

By

Published : Jun 18, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:36 AM IST

आगरा:टीवी स्टार और बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा अब बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. उनकी होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' के साथ से शुरूआत हो रही है. सोमवार शाम फिल्म के प्रमोशन के लिए करणवीर बोहरा फिल्म की हीरोइन प्रिया बनर्जीके साथ आगरा पहुंचे. उन्होंने फिल्म से संबंधित कई पहलुओं पर भी बातचीत की.

बोहरा ने कहा कि फिल्म की शूटिंग तक हम कोई टाइटल फाइनल नहीं कर पाए थे. जब हम मनाली में शूटिंग कर रहे थे, तभी रेडियो पर यकायक गाना बजा और हमारे दिमाग में उस गाने की स्थिति के हिसाब से फिल्म का नाम मिल गया. हमने फिल्म का टाइटल 'हमें तुमसे प्यार कितना' रख लिया.

फिल्म प्रमोशन के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेता करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा अब बड़े पर्दे पर...
  • टीवी शो कबूल है, नागिन-2 और बिग बॉस में करणवीर बोहरा नजर आ चुके हैं.
  • छोटे पर्दे के स्टार करणवीर बोहरा अपनी अपकमिंग फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' की हीरोइन प्रिया बनर्जी के साथ आगरा आए.
  • फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' को ललित मोहन डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि फिल्म में करणवीर बोहरा के साथ ही अभिनेत्री प्रिया बनर्जी, समीर कोचर और महेश बलराज भी नजर आएंगे.
  • फिल्म में करणवीर बोहरा ध्रुव के किरदार में हैं, जिसे अनन्या (प्रिया बनर्जी) से प्यार हो जाता है.
  • करण प्यार पाने के लिए अपनी जुनूनियत की हद पार कर देते हैं, फिल्म की यही कहानी है.
  • फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है.
  • फिल्म का गाना हमें तुमसे प्यार कितना खूब सराहा जा रहा है.
Last Updated : Jun 18, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details