आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. जूनियर्स डॉक्टर्स की मांग है कि देशभर में जूनियर डॉक्टर नीट पीजी काउंसिलिंग कराई जाए. अब सोमवार और रविवार को जूनियर डॉक्टर्स ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे. जूनियर डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार और हड़ताल के ऐलान से मरीजों की परेशानी बढ़ने वाली हैं. इसको लेकर SNMC प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है. मगर, शनिवार की तरह ही सोमवार को भी ओपीडी में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
दरअसल, नीट पीजी की परीक्षा जनवरी-2021 में और काउंसिलिंग मई-2021 में होनी थी. जून में जूनियर डॉक्टर प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले कोरोना और फिर ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा गया. इस वजह से नीट पीजी-2021 की काउंसिलिंग नहीं हुई. अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई की छह जनवरी-2022 दी है. जिसके बाद ही आगे का निर्णय नहीं होगा. नीट पीजी की काउंसिलिंग नहीं होने से देशभर के मेडिकल कालेजों के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध शुरू किया है.
SNMC में जूडा के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मोहन का कहना है कि, शनिवार की तरह ही सोमवार और मंगलवार को ओपीडी में जूनियर डॉक्टर्स सेवाएं नहीं देंगे. हम सबका ओपीडी में कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा. मगर, SNMC के सभी वार्ड और इमरजेंसी में हमारी सेवाएं जारी रहेंगी. जिससे वार्ड में भर्ती मरीज और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी. जल्द ही हमारी मांग पर सुनवाई नहीं हुई. नीट पीजी काउंसिलिंग न कराए जाने की स्थिति ऐसी ही रहती है तो हम सब वार्ड और इमरजेंसी में भी कार्य बहिष्कार करेंगे.