आगरा:बॉलीवुड की अभिनेत्री जूही बब्बर सोनी ने शनिवार को मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया. जूही बब्बर अपनी टीम के साथ शनिवार सुबह ग्यारह बजे ताजमहल पहुंची थी. उन्होंने पूर्वी गेट से ताजमहल में एंट्री ली. रॉयल गेट से ताजमहल की एक झलक देखते ही जूही बब्बर उसे एकटक देखती रही. उन्होंने रॉयल गेट और सेंट्रल टैंक पर खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की.
जूही बब्बर ने किया ताज का दीदार, बोलीं बार-बार देखने की ख्वाहिश - जूही बब्बर ने किया ताज का दीदार
आगरा में गुरुवार को जूही बब्बर अपनी टीम के साथ पहुंची. जहां उन्होंने शनिवार को ताजमहल का दीदार किया. जहां उन्होंने खूब सेल्फी ली और वीडियो बनाई.
सिने स्टार और डायरेक्टर जूही बब्बर सोनी गुरुवार को ताजनगरी पहुंची. जूही बब्बर ने शुक्रवार देर शाम सूरसदन सभागार में अपने मशहूर प्ले 'विद लव आपकी सईयारा' का 40 वां लाइव शो किया. जिसे देखकर आगरा के रंगमंच से जुड़े लोगों ने उनके अभिनय की सराहना की. शो में सूरसदन सभागार खचाखच भरा हुआ था. शनिवार सुबह 11 बजे जूही ने अपनी टीम के साथ ताजमहल का दीदार किया. करीब डेढ़ घंटे से अधिका का समय उन्होंने ताजमहल में बिताया.
ताजमहल के दीदार के बाद मीडिया से रूबरू होने पर सिने स्टार जूही बब्बर बेहद उत्साहित और खुश नजर आईं. उन्होंने मोहब्बत की निशानी ताजमहल को अद्भुत ऐतिहासिक स्मारक बताया. कहा कि, मोहब्बत की निशानी ताजमहल एक बार नहीं, बार-बार देखने ख्वाहिश होती है.
यह भी पढ़ें: ताजमहल के मून लाइट दीदार की ऑनलाइन टिकट पर एएसआई बनाएगा गाइडलाइन, जानें क्यों