आगराः चार देशों के पूर्व राष्ट्राध्यक्षों के साथ 70 देशों के मुख्य न्यायधीश, न्यायधीश, मंत्री, स्पीकर और शांति प्रचारकों ने बुधवार को ताजमहल का दीदार किया. विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 20वें सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया. यह प्रतिनिधिमंडल सिटी मांटेसरी स्कूल की ओर से बुधवार को आगरा आए. ताज का दीदार करने आए सभी अतिथिगणों का शिल्पग्राम में स्वागत किया गया.
इन देशों के पूर्व राष्ट्राध्यक्षों ने किया दीदार-ए-ताज
ताजमहल का दीदार करने वाले प्रतिनिधिमंडल में त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम जस्टिस एंटोनी थॉमस एक्विनास कारमोना, लेसोथो गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकालीथा बी मोसिसली, हैती गणराज के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय जॉन हेनरी सिएंट, तुवालु के गवर्नर जनरल महामहिम आयोकोबा टी इटालेली समेत अन्य तमाम लोग शामिल रहे. त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ताजमहल द सिंबल ऑफ लव है. ताजमहल सिंबल ऑफ पॉजिटिविटी है. यह बहुत सुंदर है.