उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: 23 जनवरी को विशाल जनसभा का आयोजन, जेपी नड्डा करेंगे जनसभा को संबोधित - 23 जनवरी को जनसभा का आयोजन

उत्तर प्रदेश के आगरा में 23 जनवरी को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. इस जनसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

ETV BHARAT
जेपी नड्डा की जनसभा का आयोजन.

By

Published : Jan 23, 2020, 4:35 AM IST

आगराः CAA के समर्थन में देशभर में भाजपा की ओर से जनसभा और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. जिले के कोठी मीना बाजार मैदान पर गुरुवार को CAA के समर्थन में बीजेपी की बड़ी रैली और जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा आगरा की 9 विधानसभा और पड़ोसी 4 जिलों की 10 विधानसभाओं की होगी. जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता जनता से डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं.

जेपी नड्डा की जनसभा का आयोजन.

CAA के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन
गुरुवार को CAA के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को डीएम प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा की. एडीजी आनंद प्रकाश भी जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए गए. उन्होंने भी अधिकारियों से चाक-चौबंद सुरक्षा रखने के निर्देश दिए. इस जनसभा में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद और हाथरस की जनता आएगी.

इसे भी पढ़ें- जेपी नड्डा की जनसभा के लिए भाजपा नेता दे रहे घर-घर दस्तक, एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
आगरा के बीजेपी महानगर अध्यक्ष भानू महाजन ने बताया कि कोठी मीना बाजार मैदान पर होने वाली विशाल जनसभा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ अन्य बड़े नेता संबोधित करेंगे. इस जनसभा से ताजनगरी एक बार फिर यह बताएगी कि आगरा हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करता है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: जन-जागरण रैली में विपाक्षियों पर जमकर बरसे सीएम योगी

विशाल जनसभा में 19 विधानसभाओं के लोग होंगे शामिल
भाजपा की विधि प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक मुनेंद्र जादौन ने बताया कि विशाल जनसभा में 19 विधानसभाओं के लोग आएंगे. इसको लेकर बीजेपी ने डोर टू डोर लोगों से जनसंपर्क किया है. इसके साथ ही इस जनसभा में आने के लिए प्रबुद्धजन, अधिवक्ता, शिक्षक और अन्य तमाम संगठनों ने भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details