आगराः CAA के समर्थन में देशभर में भाजपा की ओर से जनसभा और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. जिले के कोठी मीना बाजार मैदान पर गुरुवार को CAA के समर्थन में बीजेपी की बड़ी रैली और जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा आगरा की 9 विधानसभा और पड़ोसी 4 जिलों की 10 विधानसभाओं की होगी. जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता जनता से डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं.
CAA के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन
गुरुवार को CAA के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को डीएम प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा की. एडीजी आनंद प्रकाश भी जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के लिए गए. उन्होंने भी अधिकारियों से चाक-चौबंद सुरक्षा रखने के निर्देश दिए. इस जनसभा में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद और हाथरस की जनता आएगी.
इसे भी पढ़ें- जेपी नड्डा की जनसभा के लिए भाजपा नेता दे रहे घर-घर दस्तक, एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य