आगरा: जिले की पुलिस ने बहुचर्चित जोंस मिल की जमीन खुद-बुर्द के फरार आरोपी बिल्डर हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. छत्ता थाना में चुनमुन के साथ ही रज्जो जैन और कंवलदीप के खिलाफ 12 फरवरी 2021 को धोखाधड़ी व सार्वजिनक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. पहले ही पुलिस की ओर से रज्जो जैन को जोंस मिल में बम विस्फोट कराने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा था. वह जमानत पर है. अब पुलिस को इस मामले में रज्जो और कंवलदीप की तलाश है.
जोंस मिल की जमीन को खुर्द-बुर्द करने को लेकर पुलिस की विवेचना में बिल्डर चुनमुन अग्रवाल का नाम सामने आया था. कुछ दिन बाद ही बिल्डर को छत्ता थाना के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ने क्लीन चिट दे दी. इस पर एसएसपी बबलू कुमार ने इंस्पेक्टर सुनील दत्त को निलंबित कर दिया था. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया था कि, जोंस मिल मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी के निर्देश पर एक टीम ने हरिद्वार में दबिश दी. टीम ने हरिद्वार से गुरुवार को आरोपी बिल्डर हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.