उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वैलर्स की दुकान की छत काटकर लाखों के आभूषण चोरी - लाखों के आभूषण चोरी

यूपी के आगरा जिले में बीती रात चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया. दुकान की छत काटकर चोर तिजोरी में रखी नकदी समेत लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से जानकारी लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

etv bharat
नगदी समेत लाखों के आभूषण चोरी

By

Published : Mar 18, 2021, 9:04 PM IST

आगरा: जिले केइरादत नगर क्षेत्र स्थित गढ़ी अहीर गांव की घटना है. बीती रात चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया. पीड़ित ज्वैलर्स श्याम वर्मा ने बताया कि रात में अज्ञात चोर दुकान की छत काटकर दुकान में घुस गए. इसके बाद तिजोरी को काटकर उसमें रखी ढाई लाख की नकदी समेत करीब पंद्रह किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात, पुलिस ने शुरू की जांच


ब्रथला से तीन किमी दूर गढ़ी अहीर में थी दुकान

पीड़ित श्याम वर्मा ने बताया कि ब्रथला से गढ़ी अहीर की दूरी करीब तीन किमी. है. प्रतिदिन अपने गांव से सुबह जाता हूं और शाम को दुकान का ताला लगाकर घर आ जाता हूं. बुधवार देर शाम करीब सात बजे दुकान का ताला लगाकर अपने गांव आ गया. रात में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. पड़ोसी ने फोन करके सुबह घटना की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details