आगरा: दो ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी - दो दुकानों में चोरी
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चोरों ने ज्वैलरी की दुकान से नकदी समेत लाखों के गहने पार कर दिए. चोरी की यह वारदात जगनेर थाना क्षेत्र में स्थित सुभाष वर्मा और हरिओम नाम के ज्वैलर्स की दुकान में हुई है.
दुकानों में चोरी
आगरा:जगनेर थाना क्षेत्र के सरेंदी में शुक्रवार की रात चोरों ने ज्वेलर्स की दो दुकानों को निशाना बनाया. बल्लियों से शटर उठाकर दुकान में से हजारों की नकदी समेत चोरों ने लाखों के गहने पार कर दिए. हालांकि चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित ज्वेलर्स से पूरे मामले की जानकारी ली. सुभाष वर्मा और हरिओम नाम के ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.