आगरा: जिले केएत्मादपुर कस्बे में नगर पालिका की टीम और एत्मादपुर पुलिस ने दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटवा दिया. कार्रवाई को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदारों ने नगर पालिका प्रशासन पर बिना किसी पूर्व जानकारी के कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी
- कस्बा एत्मादपुर में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था.
- अतिक्रमण के कारण बाजार में वाहनों के आने-जाने में समस्या होती थी.
- अतिक्रमण की वजह से जाम भी लग जाता था.
- शुक्रवार को नगर पालिका एत्मादपुर के ईओ ने संयुक्त टीम बनाकर कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
- इस दौरान थाना एत्मादपुर पुलिस भी मौजूद रही.