उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनएच 2 पर जेसीबी से लदा हुआ ट्रेलर पलटा, हादसे का वीडियो हुआ वायरल - आगरा के सिकंदरा में हादसा

उत्तर प्रदेश के आगरा में मथुरा हाईवे पर सिकंदरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहा एक ट्रेलर पलट गया. ट्रेलर पर 2 जेसीबी लदी हुई थीं. ट्रेलर पलटने से उसमें लदी एक जेसीबी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टकरा गई. गनीमत रही कि सड़क किनारे खड़े कुछ राहगीर इस हादसे में बाल-बाल बच गए.

आगरा में ट्रेलर पलटा.
आगरा में ट्रेलर पलटा.

By

Published : Mar 26, 2021, 3:40 AM IST

आगराःमथुरा हाईवे पर सिकंदरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहा एक ट्रेलर पलट गया. ट्रेलर पर 2 जेसीबी लदी हुई थीं. ट्रेलर पलटने से उसमें लदी एक जेसीबी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टकरा गई. गनीमत रही कि सड़क किनारे खड़े कुछ राहगीर इस हादसे में बाल-बाल बच गए. देर शाम इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. यह वीडियो इतना भयावह है कि इसे देखकर हर व्यक्ति सिहर उठता है.

एनएच 2 पर जेसीबी से लदा हुआ ट्रेलर पलटा.
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलरजेसीबी से लदा हुआ एक ट्रेलर गुरुवार सुबह आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सिकंदरा क्षेत्र में ट्रेलर अनियंत्रित हो पलट गया. हादसे के दौरान ट्रेलर पर लदी हुईं दो जेसीबी भी पलट गईं. इनमें से एक जेसीबी सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से टकराई गई. सुबह का समय होने की वजह से कुछ लोग सड़क किनारे टहल रहे थे. लोगों ने ट्रेलर के अनियंत्रित होने की आवाज सुनकर पीछे देखा. अनियंत्रित ट्रेलर को देखकर आसपास के लोगों ने दौड़ लगा दी. इसकी वजह से सड़क किनारे टहलने वाले लोग बच गए.

सीसीटीवी की फुटेज हुई वायरल
पुलिस ने बताया कि सुबह हुए इस हादसे में किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई. दूसरी तरफ एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज देर शाम सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था. समय रहते सड़क किनारे खड़े लोग वहां से नहीं भागते तो उनकी जान भी जा सकती थी.

यह भी पढ़ेंःप्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब, इस बात से थी नाराज

तेज रफ्तार वाहन ले रहे लोगों की जान
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में गाड़ियां तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ रही हैं. इनकी वजह से लोग एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच रहे हैं तो दूसरी तरफ इन तेज रफ्तार वाहनों से तमाम लोगों की जिंदगी पर भी बन आती है. कई बार इन वाहनों की वजह से ऐसे हादसे भी हुए हैं, जिनमें पूरा परिवार ही खत्म हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details