आगरा:जनपद कीखेरागढ़ तहसील क्षेत्र में बुधवार को आरएलडी अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी (National President Jayant Choudhary) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खेरागढ़ के लाल शहीद हरेश सिंह सिकरवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतृप्त परिवारीजनो को सांत्वना दी.
बता दें कि बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Rashtriya Lok Dal) आगरा आए. जहां उन्होंने खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बसई खेरागढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीते दो सप्ताह पूर्व नौ सेना के शहीद हुए जवान हरेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद के पिता भोले सिंह सिकरवार सहित परिजनों के साथ दुख साझा करते हुए उन्हें सांत्वना दी.
आगरा में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शहीदों पर कही ये बात शहीद हरेश सिंह के पिता भोले सिंह सिकरवार ने जयंत चौधरी को बताया कि नौसेना के अधिकारियों ने तो बेटे की मृत्यु होने का कारण कोरोना बता कर बेटे की पार्थिव देह गांव में भेजने से इंकार कर दिया था लेकिन बड़ी मुश्किल से बेटे का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा था. बेटे के पार्थिव शरीर को गांव में लाने के लिए ऐसी घड़ी में उन्हें ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठना पड़ा. वहीं इतने दिन गुजरने के बाद भी बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है जिससे पता चले कि आखिर हमारे बेटे की मौत कैसे हुई है.
पिता भोले सिंह सिकरवार ने बताया कि शहीद हरेश कुमार बड़ा होनहार नौजवान था. वह व्यवहार कुशल था. गांव के सभी लोग उसे प्यार और स्नेह करते थे. इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कहा कि हमारी दिली इच्छा है कि शहीद हरेश कुमार की स्मृति में एक स्मारक बने. शहीद के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. स्मारक के लिए हम जमीन देने को तैयार हैं. खेरागढ़ रोड से खेरागढ़ सैंया मार्ग से गांव बसई को आने वाले मार्ग का नाम शहीद हरेश कुमार के नाम पर रखा जाए. इस मार्ग को चौड़ा कर शहीद हरेश कुमार की स्मृति में संपूर्ण गांव का विकास किया जाए.
राष्ट्रीय लोक दल ने मांगों का किया समर्थन
ग्रामीणों की बात सुनकर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उनकी मांगों का समर्थन किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) को इस संबंध में पत्र लिखूंगा. शहीद हुए होनहार नौजवानों की स्मृति में स्मारक बनने से नौजवानों को प्रेरणा मिलती है. देश भक्ति के भाव पैदा होते हैं. इस वजह से ऐसे ही नौजवानों की स्मृति में अधिक से अधिक प्रेरणादायक कार्य होने चाहिए. इस दौरान उनके साथ उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने कहा कि वह भोले सिंह सिकरवार के संपर्क में बने रहें. सरकार यदि कोई दिक्कत पैदा करती है, शहीद परिवार की मांगों को नहीं मानती है तो उन्हें अवगत कराएं.
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बताया कि देश के जवान गावों से ही आते हैं. ऐसे में शहीद हरेश सिंह की स्मृतियां क्षेत्र के नौजवानों को हमेशा याद रहेंगी. वहीं परिवार और ग्रामीणों की इच्छा है कि शहीद हरेश सिंह के नाम से गांव में विकास कार्य होने चाहिए. ओपी राजभर के द्वारा दिए गए बयान पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे वैसे ही तीखी बात करते हैं. मैं ऐसे में क्या मिर्च मसाला लगाऊंगा. वैसे सत्ता में भाजपा है, ये सवाल भाजपा से पूछना चाहिए. वहीं प्रदेश में मदरसे के सर्वे के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज वे ऐसे माहौल में है जिस पर राजनीति करना सही बात नहीं है.
यह भी पढ़ें-congress president election : जयराम रमेश बोले, अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए सोनिया, राहुल की अनुमति की जरूरत नहीं
इस दौरान रौतान सिंह, महेश जाटव, प्रवक्ता पवन आगरी, डॉ रुपेश चौधरी, दुर्गेश शुक्ला, भूदेव सिंह प्रधान, प्रवीण माहौर, डॉक्टर नेत्रपाल सिंह, गंगाराम पैलवार, लोचन चौधरी, जयपाल सिंह खरवार, सुरेंद्र रावत, नरेंद्र कुमार, भीम सिंह, सुरेंद्र चाहर, भगवानदास माहौर व संजय फौजदार आदि मौजूद थे.
अलीगढ़ में शहीद प्रदीप शर्मा को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह बुधवार को अलीगढ़ में शहीद हवलदार प्रदीप शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वेना गांव पहुंचे. आर्मी में तैनात हवलदार सहित प्रदीप शर्मा का ड्यूटी का निर्वहन करते समय कुछ दिन पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जयंत चौधरी ने दुखी परिवार को सांत्वना दी. इसके अलावा उन्होंने आगरा में बसई गांव में शहीद हरीश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, हाथरस में थुल गढ़ी गांव में शहीद जितेंद्र कुमार, हाथरस के खेज बारामई गांव में शहीद नायक सूबेदार हरवीर सिंह और गोजिया गांव में शहीद अंकित कुमार, गढ़ी नंदराम में शहीद पंडित सूरज पाल चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
हाथरस में भी जयंत ने अर्पित की श्रद्धांजलि
हाथरस में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि वह अखिलेश यादव के साथ हैं. इसके पीछे कोई छोटा उद्देश्य नहीं है, मुझे यह नहीं सोचना कि मुझे क्या मिलता है. एक बड़ी सोच लेकर हम साथ आए हैं. जयंत चौधरी ने मुरसान क्षेत्र के गांव गौजिया के इंडियन नेवी के जवान अनिकेत उर्फ कान्हा के घर पहुंच कर उनके छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी.
यह भी पढ़ें- राजू श्रीवास्तव के निधन पर कपिल शर्मा के छलके आंसू, बोले- पहली बार आपने रुलाया