उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयंत चौधरी बोले, अब टेस्ट मैच नहीं, 20-20 है...हर बॉल पर छक्का लगेगा - CM Yogi Adityanath

आगरा में मिनी छपरौली में आयोजित जनसभा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच खेलने का समय गया. अब 20-20 खेलने का समय आ गया है. हमें भाजपा का विकेट गिराना है. हर बाल पर छक्का लगाना है.

ईटीवी भारत
मेरठ में गरजे जयंत चौधरी.

By

Published : Feb 5, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 9:09 PM IST

आगराः राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी शनिवार को मिनी छपरौली में गरजे. आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा के किरावली कस्बा स्थित शांति देवी महाविद्यालय में शनिवार को रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी बृजेश चाहर के समर्थन में भाईचारा संवाद सभा हुई. इसमें रालोद मुखिया जयंत चौधरी पहुंचे. उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच खेलने का समय गया. अब 20-20 खेलने का समय आ गया है. हमें भाजपा का विकेट गिराना है. हर बाल पर छक्का लगाना है. गांव में बाबा, दादाजी को कहा जाता है. योगी बाबा को क्या पता कि, बाबा किसे कहते हैं क्योंकि इनके अंदर सोचने समझने का सामर्थ्य नहीं है. बाबा का उग्र स्वभाव है तो बताइए यह बाबा कैसे हुए. मुझे तो लगता है कि बाबा महंत भी नहीं है.

जयंत चौधरी ने कहा कि सीएम योगीजी की सरकार शुरू से ही किसान विरोधी रही है. चौधरी चरण सिंहजी कहते थे कि पूंजीपतियों से ही सारे काम करवा लिए जाएंगे तो इन बेचारे किसानों का क्या होगा. चौधरी साहब हमेशा से ही किसानों के हितैसी रहे थे. वह बोले, बाबा जी को सभी गुंडे और माफिया दिखते हैं. उनकी नजर में एक गुंडा मैं भी हूं क्योंकि मुझ पर भी लाठियां बरसाई गई थी. कहा कि 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी शांत हो जाएगी. जयंत ने तंज कसते हुए कहा कि अब बताइए बाबा जी को कौन समझाए कि हमारे तो खून में ही गर्मी है.

मेरठ में गरजे जयंत चौधरी.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: कांग्रेस ने घोषित किए तीसरे चरण के स्टार प्रचारक, आजाद अंदर... कन्हैया बाहर


जयंत चौधरी ने मंच से अपने संकल्प भी साझा किए. उन्होंने कहा कि, आगरा आलू का सबसे बड़ा केंद्र है. इस बारे में हमारी सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी चर्चा हुई है. आलू के किसानों को निराश नहीं किया जाएगा. हमारी सरकार बनी तो किसानों का आलू ही खरीदेंगे. और इतना ही नहीं किसानों का आलू राशन की दुकानों से भी दिया जाएगा ताकि कुपोषण दूर हो सके.

ये भी पढ़ेंः पंजाब में लगा पूरा गांधी परिवार, यूपी में बिना सोनिया-मनमोहन के प्रचार...ये रही वजह

उन्होंने आगरा में युवाओं के लिए पुलिस और सेना में भर्ती भी होगी. सरकार बनते ही आगरा में आर्मी ट्रेनिंग कैंप खोला जाएगा. कोरोना की भर्ती के लिए उम्र सीमा बढ़ाई जाएगी. इससे यहां का नौजवान आगे बढ़ सकेगा. उन्होंने रालोद गठबंधन प्रत्याशी ब्रजेश चाहर ने मंच से सभा में आए सभी लोगों से हाथ जोड़कर वोट की अपील की. अपने चहेते नेता को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.

वहीं, फतेहपुर सीकरी की तहसील किरावली में आयोजित जनसंवाद में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया. किसानों को परेशान कर दिया. चुनाव के समय में जनता को बेवकूफ बनाकर झूठे वादे करने वाली भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करने में पूर्ण रूप से असमर्थ है. इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. यह सरकार जनता को सिर्फ धोखा दे सकती है रोजगार नहीं. भाजपा सरकार सिर्फ राशन और भाषण देने में माहिर है, जनता अब समझदार हो चुकी है, अब बदलाव की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Feb 5, 2022, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details