आगराः राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी शनिवार को मिनी छपरौली में गरजे. आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा के किरावली कस्बा स्थित शांति देवी महाविद्यालय में शनिवार को रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी बृजेश चाहर के समर्थन में भाईचारा संवाद सभा हुई. इसमें रालोद मुखिया जयंत चौधरी पहुंचे. उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच खेलने का समय गया. अब 20-20 खेलने का समय आ गया है. हमें भाजपा का विकेट गिराना है. हर बाल पर छक्का लगाना है. गांव में बाबा, दादाजी को कहा जाता है. योगी बाबा को क्या पता कि, बाबा किसे कहते हैं क्योंकि इनके अंदर सोचने समझने का सामर्थ्य नहीं है. बाबा का उग्र स्वभाव है तो बताइए यह बाबा कैसे हुए. मुझे तो लगता है कि बाबा महंत भी नहीं है.
जयंत चौधरी ने कहा कि सीएम योगीजी की सरकार शुरू से ही किसान विरोधी रही है. चौधरी चरण सिंहजी कहते थे कि पूंजीपतियों से ही सारे काम करवा लिए जाएंगे तो इन बेचारे किसानों का क्या होगा. चौधरी साहब हमेशा से ही किसानों के हितैसी रहे थे. वह बोले, बाबा जी को सभी गुंडे और माफिया दिखते हैं. उनकी नजर में एक गुंडा मैं भी हूं क्योंकि मुझ पर भी लाठियां बरसाई गई थी. कहा कि 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी शांत हो जाएगी. जयंत ने तंज कसते हुए कहा कि अब बताइए बाबा जी को कौन समझाए कि हमारे तो खून में ही गर्मी है.
जयंत चौधरी ने मंच से अपने संकल्प भी साझा किए. उन्होंने कहा कि, आगरा आलू का सबसे बड़ा केंद्र है. इस बारे में हमारी सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी चर्चा हुई है. आलू के किसानों को निराश नहीं किया जाएगा. हमारी सरकार बनी तो किसानों का आलू ही खरीदेंगे. और इतना ही नहीं किसानों का आलू राशन की दुकानों से भी दिया जाएगा ताकि कुपोषण दूर हो सके.