उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : हृदयगति रुकने से लद्दाख में जवान की मौत - jawan in laddakh

आगरा निवासी भारतीय सेना के जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. शहीद का शव गुरुवार दोपहर पैतृक गांव मलूपुर पहुंचेगा.

हृदयगति रुकने से लद्दाक में जवान की मौत
हृदयगति रुकने से लद्दाक में जवान की मौत

By

Published : Aug 11, 2021, 10:51 PM IST

आगरा : एतमादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव मलूपुर निवासी श्यामवीर सिंह सेना में सूबेदार के पद पर लेह लद्दाख में तैनात थे. मंगलवार को चार बजे उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

सैनिक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृत सैनिक का शव गुरुवार दोपहर को उनके पैतृक गांव में पहुंचेगा जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आगरा : हृदयगति रुकने से लद्दाक में जवान की मौत

यह भी पढ़ें:यूपी और थाईलैंड के बीच पर्यटन एवं व्यापार को दिया जाएगा बढ़ावा, जल्द साइन होगा एमओयू

श्यामवीर सिंह 1994 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान मै लेह लदाख में सूबेदार के पद पर तैनात थे. श्यामवीर सिंह के एक लड़की अपूर्वा 20 साल व एक लड़का हर्ष 18 साल का है. दोनों ही बच्चे पढ़ रहे हैं. श्यामवीर सिंह चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे. उनके बड़े भाई चंदवीर सिंह पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं.

दूसरे नंबर के ज्ञानवीर आलू व्यापारी हैं. चौथे नंबर के दलवीर सिंह अमेरिका में इंजीनियर हैं. श्यामवीर की मौत की खबर लगते ही घर पर लोगों को ढांढस बंधाने वालों का तांता लग गया. एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह परिवार को सांत्वना देने के लिए गांव पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details