उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बताईं समस्याएं

By

Published : Jan 16, 2021, 6:27 PM IST

आगरा के खेरागढ़ में शनिवार को प्रशासन ने जनसुनवाई शिविर लगाया. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं. दिनभर चले जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकारियों ने समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.

ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं.
ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं.

आगरा: जिले के खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव रिछोहा में शनिवार को ग्रामीणों के लिए जनसुनवाई शिविर लगाया गया. इस दौरान अधिकारियों ने समस्याओं के जल्द निस्तारण करने की बात कही.

प्रशासन ने गांव में लगाया शिविर
रिछोहा के सरकारी विद्यालय में शनिवार सुबह दस बजे शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में वृद्धा-विधवा पेंशन, राशन कार्ड, बिजली-पानी आदि से संबंधित समस्याएं ग्रामीणों ने बताईं. शिविर में मौजूद अधिकारियों ने वृद्धा-विधवा पेंशन के आवेदकों से आवेदन करवाए.

साथ ही लेखपाल ने मृतकों का सत्यापन करके जमीन की खतौनी में 14 नए आवेदन कराए. शिविर में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण मनीष कुमार, सचिव हंशकिशोर, लेखपाल हरेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान अंगूरी देवी, रूपेश कुमार आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details