आगरा: मथुरा की जिला अदालत के बाद अब आगरा की अदालत में भी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह निकालने का मामला चल रहा है. आगरा जिला जज की अदालत में दायर वाद में जामा मस्जिद का एएसआई के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम से सर्वे कराने की मांग की गई है. इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट ने जामा मस्जिद की सीढ़ियों से लोगों का आवागमन बंद करने की मांग और एएसआई सर्वे की मांग की. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट के अधिवक्ता विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला जज ने दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं को सुना. इसके साथ ही प्रतिवादी पक्ष ने एक प्रार्थना पत्र दिया. इसमें अपील की है कि जामा मस्जिद मामले में सुनवाई कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं है. इसलिए, इस मामले में अगली तारीख 6 नवंबर की दी गई है.
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट ने आगरा जिला जज की कोर्ट में एएसआई के तकनीकी विशेषज्ञ से जामा मस्जिद के सर्वे की मांग की. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट के देवकीनंदन ठाकुरजी का दावा है कि कृष्ण जन्मभूमि के भगवान केशवदेव के विग्रह आगरा की जामा मस्जिद (जहांआरा बेगम मस्जिद) की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट के अधिवक्ता विनोद शुक्ला ने बताया कि उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि सच को सामने लाने के लिए एएसआई सर्वे कराया जाना चाहिए.
एएसआई की रिपोर्ट के आधार पर विवाद खत्म किया जा सकता है. इस मामले में अधिवक्ता जुनैद इरशादी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा कि इस मामले में उन्हें भी पक्षकार बनाया जाए. उनके पास भी इससे जुड़े अहम साक्ष्य हैं. जामा मस्जिद की सीढ़ियों के सर्वे और सीढ़ियों से आवागमन रोक को लेकर बीते दिनों कथावाचक देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने आगरा में सनातन जागृति सम्मलेन किया था. इसमें भी सनातनी एकजुट करके इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे जब तक जामा मस्जिद से अपने आराध्य को आगरा से ले नहीं जाएंगे, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.
'शाहजहां की सबसे प्रिय बेटी जहांआरा ने बनवाई थी जामा मस्जिद'
इतिहासकार राजकिशोर राजे बताते हैं कि मुगल शहंशाह शाहजहां के 14 संतानें थीं. इसमें मेहरून्निसा बेगम, जहांआरा, दारा शिकोह, शाह शूजा, रोशनआरा, औरंगजेब, उमेदबक्श, सुरैया बानो बेगम, मुराद लुतफुल्ला, दौलत आफजा और गौहरा बेगम शामिल थे. एक बच्चा पैदा होते ही मर गया था. शाहजहां की सबसे प्रिय बेटी जहांआरा थी. उसने अपने वजीफा की रकम से सन् 1643 से 1648 के बीच जामा मस्जिद का निर्माण कराया था. जामा मस्जिद 271 फीट लंबी और 270 फीट चौड़ी है. इसमें करीब पांच लाख रुपये खर्च हुए थे. जामा मस्जिद में एक साथ 10 हजार लोग नमाज पढ़ सकते हैं.