उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जैतपुर पुलिस की गोकशों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार

थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत इटावा मार्ग पर गोपालपुरा गांव के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोवंश से भरे कंटेनर ट्रक की घेराबंदी कर दी. कंटेनर में सवार 4 गो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक गो तस्कर को तमंचे सहित दबोच लिया गया. वहीं 3 गो तस्कर भागने में सफल रहे.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.

By

Published : Nov 19, 2020, 4:57 AM IST

आगराः जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत इटावा मार्ग पर गोपालपुरा गांव के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोवंश से भरे कंटेनर ट्रक की घेराबंदी कर दी. कंटेनर में सवार 4 गो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक गो तस्कर को तमंचे सहित दबोच लिया गया. वहीं 3 गो तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.

दरअसल बुधवार को सुबह तड़के वाहन चेकिंग के दौरान जैतपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली. मुखबिर ने बताया कि इटावा की तरफ से एक कंटेनर ट्रक आ रहा है, जिसमें गोवंश भरे हुए हैं. जिस पर पुलिस ने इटावा मार्ग पर गोपालपुरा के पास कंटेनर ट्रक की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया. तभी ट्रक में मौजूद चार गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस टीम द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर एक गो तस्कर मोहम्मद अदनान पुत्र हनीफ मोहम्मद निवासी पंजू सराय जिला संभल को तमंचे सहित दबोच लिया. वहीं अन्य तीन साथी रवि पुत्र भूरा कुंदरकी जिला मुरादाबाद, शरीफ पुत्र इदरीश निवासी भोजपुर, आशिकी निवासी पीपल कासिमपुर बॉर्डर भागने में कामयाब हो गए.

वहीं कंटेनर ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने तलाशी की तो ट्रक की केबिन में 2 किलो गांजा, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. साथ ही ट्रक में लदे 34 गोवंशों को पुलिस ने मुक्त कराया. पुलिस द्वारा चारों गो तस्करों के खिलाफ जानलेवा हमला, आर्म एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details