उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जैतपुर थाना ने चित्राहाट थाना को 20 रनों से हराया - आगरा में क्रिकेट मैच

यूपी के आगरा जिले में गणतंत्र दिवस पर थाना जैतपुर व थाना चित्राहाट टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें जैतपुर ने चित्राहट की टीम को 20 रनों से हराया.

क्रिकेट मैच.
क्रिकेट मैच.

By

Published : Jan 26, 2021, 6:27 PM IST

आगराःगणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में जैतपुर थाना परिसर में थाना जैतपुर और थाना चित्राहाट टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. मैच का शुभारंभ जैतपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने किया. जैतपुर की टीम ने चित्राहाट को 20 रनों से हराया.

जैतपुर थाना परिसर मैच खेलते पुलिसकर्मी.

जैतपुर पुलिस ने 113 रन बनाया

जैतपुर थाना परिसर में थाना जैतपुर व थाना चित्राहाट के बीच 12-12 ओवर का मैच खेला गया. जैतपुर थाना टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. एसआई मयंक चौधरी रुपेश चित्राहट की टीम ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 20 रनों पर जैतपुर की टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद एसआई कपिल व राजीव यादव ने पारी को संभाला. अच्छी बल्लेबाजी करते हुए एक सम्मानजनक स्कोर 12 ओवर में 113 रन तक जैतपुर टीम को पहुंचाया.

चित्राहाट की टीम 93 रन ही बना सकी

चित्राहाट की टीम ने 113 रन का पीछा करते हुए 12ओवर में 93 रन ही बना पाई. थाना चित्राहाट टीम की तरफ से थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह भदोरिया ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाएं. सौरभ की बेहतरीन बल्लेबाजी भी टीम को जीत नहीं दिला सके. जैतपुर की टीम की तरफ से गेंदबाजी में सर्वाधिक विकेट लेने में मयंक चौधरी व रिंकू ने टीम का अच्छा साथ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details