झांसीःकारागारों में भले ही लॉकडाउन के दौरान मुलाकात करने वालों के आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई हो, लेकिन बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिला कारागर प्रशासन बेहद सतर्क और चौकन्ना है. यहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों और नए आने वाले बंदियों को लेकर खास तरह की सावधानी बरती जा रही है.
सभी बैरक किये जा रहे सैनिटाइज
कारागार में निर्धारित ड्यूटी करने वाले या बन्दी के रूप में आने वाले व्यक्ति के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति प्रवेश नहीं पा रहा है. गेट पर और सभी बैरकों के सामने सैनिटाइजर रखा गया है. सभी बैरकों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं बंदियों को नियमित रूप से साफ सफाई के लिए कारागार प्रशासन की ओर से प्रेरित किया जा रहा है.
बन्दी की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण
किसी भी बन्दी या कर्मचारी में यह संक्रमण न फैले, इसके लिए जिला कारागार प्रशासन ने कई और कदम उठाए हैं. नए बन्दी के प्रवेश पर उसे अलग स्थान पर रखा जा रहा है. साथ ही कारागार में प्रवेश से पहले उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. उसके स्वास्थ्य का पूरी तरह से परीक्षण करने के बाद उसे जिला कारागार में प्रवेश दिया जाता है.