आगरा :तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य मंगलवार को आगरा पहुंचे. जब वह ताजमहल में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे थे, तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद परमहंस अनशन पर बैठ गए. अनशन के दौरान आचार्य ने कहा कि जब तक वह ताजमहल नहीं घूम लेंगे, वह अन्न और जल का पान नहीं करेंगे.
छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने आरोप लगाया कि हर बार भगवाधारी को ताजमहल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. परमहंस का कहना है कि उन्हें एएसआई के अधिकारी ने ताजमहल में आने का निमंत्रण दिया. एएसआई अधिकारी के निमंत्रण के बाद वह ताजमहल घूमने आए थे.
परमहंस ने कहा ताजमहल के अंदर जाने से रोकना और उन्हें गिरफ्तार करना साधु-संतों का अपमान है. छावनी पीठाधीश्वर चेतावनी दी कि वह ताजमहल में दर्शन किए बिना अयोध्या वापस नहीं लौटेंगे. फिलहाल परमहंस आचार्य पुलिस की कस्टडी में हैं, वह 6 मई तक पुलिस की निगरानी में रहेंगे.