आगरा: ताजनगरी में 6 दिसम्बर को रिलीज हुई फिल्म पानीपत का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. सोमवार को जिला प्रशासन ने हंगामा न करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद भी मंगलवार को जाट समाज के लोगों ने शहर के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में जाकर प्रदर्शन किया. साथ ही फिल्म का प्रदर्शन रुकवा दिया. प्रदर्शनकर्ता मामले पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कह रहे हैं.
फिल्म में किरदारों को गलत दिखाया गया
- निर्माता आशुतोष गोविरकर की फिल्म 'पानीपत' 6 दिसम्बर को रिलीज हुई.
- फिल्म को लेकर जाट समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
- लोगों का कहना है कि राजस्थान के महाराज सूरजमल जाट को मराठा सेना की मदद न करने वाला दिखाया है.
- आरोप है कि आशुतोष गोविरकर जानबूझकर अपनी फिल्मों में इस तरह के किरदारों को गलत दिखाते हैं.
- जाट समाज के लोगों का कहना है कि वह मामले में न्यायिक कार्रवाई करेंगे.