उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा नेता और पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो पर आईटी की कार्रवाई जारी, पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने - income tax raid

बसपा नेता और पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो पर आईटी (income tax raid) की कार्रवाई जारी है. एजेंसी की जांच में जुल्फिकार का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है.

Etv Bharat
जुल्फिकार अली भुट्टो पर आईटी की कार्रवाई जारी

By

Published : Nov 7, 2022, 3:47 PM IST

आगरा:देश के टॉप मीट एक्सपोर्टर व बसपा नेता पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो एंड ब्रदर्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले ही 50 घंटे से जुल्फिकार के एमएमए ग्रुप पर आईटी की कार्रवाई चल रही है. जिसमें देश के 12 शहरों में 40 ठिकाने शामिल हैं. आईटी की कार्रवाई में अब जुल्फिकार के भाई कामिल का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. जिससे खुफिया एजेंसियों के साथ अब ईडी भी हरकत में आ गई है.

एचएमए ग्रुप से जुड़े सदस्य की पाकिस्तान की विजिट और वहां के लोगों से मोबाइल की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैटिंग आईटी के हाथ लगी है. कश्मीरी सुरक्षा गार्ड रखने की वजह से पूर्व विधायक जुल्फिकार पर पहले ही संदेह गहराया था. क्योंकि, एचएमए ग्रुप में सैकड़ों की तादाद में कश्मीरी गार्डों की तैनाती हुई थी. जिसका जवाब अब पूर्व विधायक जुल्फिकार पर जवाब देते नहीं बन रहा है.

बता दें कि दिल्ली, नोएडा, आगरा, कानपुर और लखनऊ की आयकर विभाग की टीमों ने शनिवार सुबह आगरा में बसपा नेता पूर्व विधायक जुल्फिकार का आवास, भाई का आवास, उसके रिश्तेदारों के आवास, फैक्ट्री, स्लॉटर हाउस, एचएमए ग्रुप के हेड ऑफिस और अन्य स्थानों पर छापा मारा था. तीसरे दिन भी आईटी की 160 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की टीमें दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रोनिक गैजेट भी खंगाल रही हैं. आयकर विभाग की टीमें एचएमए ग्रुप की पांच सालों के टर्नओवर, बैलेंस शीट खंगाल रही हैं. जो कागजात प्रतिष्ठानों से मिले हैं, उनमें बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट में निवेश, कच्चे बिल, पशुओं के कटान और राजनीति से लोगों से जुड़े भुगतान का ब्योरा मिला है.

बसपा नेता के भाई की फोटो
कश्मीर हाउस का फोटो
जुल्फिकार अहमद भुट्टो के भाई कामिल की पाकिस्तान विजिट का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह फोटो आईटी और खुफिया एजेंसियों के भी हाथ लग चुका है. यह फोटो पाकिस्तान स्थित कश्मीर हाउस का है. एक फोटो में कामिल पिस्टल दिखा रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तान से कॉल डिटेल और व्हाट्सएप की चैटिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
40 देशों में मीट का कारोबार
पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो का एचएमए ग्रुप देश का तीसरा मीट एक्सपोर्टर है. एचएमए ग्रुप का करीब 40 देशों में मीट और 99 तरह के उत्पादों का एक्सपोर्ट का कारोबार है. आयकर विभाग के निशाने पर एचएमए ग्रुप इसलिए आया. क्योंकि, कागजों पर ग्रुप का टर्नओवर तो अरबों में है, लेकिन मुनाफा बेहद कम है. एचएमए ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक, हर दिन 599 मीट्रिक टन मीट प्रोसेस की है.
कश्मीरी सुरक्षा गार्ड की वजह से भी चर्चा में आए जुल्फिकार
बसपा नेता जुल्फिकार अली भुट्टो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें उनकी सुरक्षा में निजी सुरक्षा गार्ड लगे हैं. यह सुरक्षा गार्ड कश्मीर के हैं. अब कश्मीरी सुरक्षा गार्डों की तस्वीरें वायरल होने से खुफिया एजेंसी भी सतर्क हो गई हैं.
वायरल वीडियो बने चर्चा के विषय
आयकर विभाग की छापेमारी के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. यह वीडियोएचएमए ग्रुप पर हुई छापेमारी के बाद का है, जो सीसीटीवी में कैद हुआ है. आईटी की छापेमारी के बाद वायरल सीसीटीवी में कार से बैग और कार्टन शिफ्ट किए जा रहे हैं. यह सीसीटीवी बैग और कार्टन एक घर मे शिफ्ट करने का है. हालांकि वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.इसे भी पढ़े-बसपा नेता व पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर IT की छापेमारी
छावनी से बसपा की टिकट पर जीते
बसपा नेता जुल्फिकार अहमद भुट्टो छावनी विधानसभा से सन 2007 में बसपा के टिकट पर जीते थे. इसके बाद वह सन 2012 और 2017 में बसपा से चुनाव मैदान में उतरे और हार गए. सन 2022 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. जुल्फिकार अली भुट्टो 40 देश में मीट एक्सपोर्ट का काम करती है. एजेसियां पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी की शादी से कश्मीरी सुरक्षा गार्ड के लिंक खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान बैग और कार्टन शिफ्ट किए गए. IT की छापेमारी के दौरान बैग और कार्टन एक घर मे शिफ्ट करते फुटेज वायरल हो रहे है.

इसे भी पढ़े-
बसपा नेता और पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो के यहां IT की रेड जारी, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details