आगरा: बसपा नेता व पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर, ऑफिस और फैक्ट्री में इनकम टैक्स ने छापेमारी की. जुल्फिकार अहमद भुट्टो का HMA ग्रुप के नाम से मीट का बड़ा कारोबार है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम को टैक्स में हेराफेरी की जानकारी मिली थी, जिसे लेकर जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर, ऑफिस और फैक्ट्री में छापेमारी की गई.
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो का एचएमए ग्रुप के नाम से मीट एक्स्पोर्ट का कारोबार है. दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर और आगरा की 12 से अधिक टीमों ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे मीट कारोबारी जुल्फिकार अली भुट्टो के आवास, कार्यालय, फैक्ट्री और परिचितों के यहां पहुंची. आयकर विभाग की टीमें जुल्फिकार अली भुट्टो के बड़े भाई हाजी परवेज के आवास, पूर्व विधायक के दोनों विभव नगर स्थित आवास, एचएमए ग्रुप के फतेहाबाद रोड और एमजी रोड के ऑफिस, कुबेरपुर में स्लाटर हाउस समेत अन्य ऑफिस और आवासों पर छापेमारी की.
इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारी कुछ नहीं बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन, जिस तरह से आगरा में छह से अधिक स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है, उससे साफ है कि यहां से बड़ी टैक्स चोरी की आशंका है. अधिकारी अभी दस्तावेज खंगाल रहे हैं. सभी आवास, कार्यालय और स्लाटर हाउस में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. सभी के मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे लेकर उनकी छानबीन की जा रही है.
उन्नाव में भी छापेमारी
उन्नाव में भी HMA ग्रुप के स्लाटर हाउसों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. 20 से ज्यादा जांच अधिकारियों ने स्लाटर हाउसों पर छापेमारी की है. जनपद के दही थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में स्लॉटरहाउस मौजूद है.
एचएमए ग्रुप के स्लाटर हाउस एओवी में शनिवार को इनकम टैक्स की 20 सदस्य टीम ने छापा मारा. इस दौरान टीम ने सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए. वहीं, टीम ने कंप्यूटर और हार्डडिस्क को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सूत्रों की माने तो स्लाटर हाउस पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है. बता दें कि उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में स्थित दही चौकी इंडस्ट्रियल एरिया में यह स्लॉटरहाउस संचालित है.
इसे भी पढ़ें-लधानी ग्रुप पर लखनऊ-आगरा समेत कई शहरों में इनकम टैक्स का छापा